दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Asia Cup 2023 : ..इसलिए नहीं हो पा रही है भारतीय खिलाड़ियों की घोषणा, ये है सेलेक्शन की असली पेंच..! - मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर

एशिया कप 2023 में खेलने वाली भारतीय टीम की घोषणा में जानबूझकर देरी की जा रही है, ताकि विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की फिटनेस को जांचा परखा जा सके...

Asia Cup Indian Cricket Team Announcement
एशिया कप 2023

By

Published : Aug 16, 2023, 12:35 PM IST

नई दिल्ली :जैसे-जैसे एशिया कप 2023 की तारीखें नजदीक आती जा रही हैं, वैसे वैसे इस टूर्नामेंट में खेलने वाली अन्य टीमें अपने-अपने खिलाड़ियों की घोषणा करती जा रही हैं, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा अभी नहीं हो रही है. माना जा रहा है कि भारतीय टीम की घोषणा राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में शुरू होने वाले शिविर के दौरान की जाएगी, ताकि भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की हेल्थ अपडेट व फिटनेस के हिसाब से खिलाड़ियों का चयन किया जा सके. अगर ये इन दोनों में से कोई खिलाड़ी एशिया कप में खेलने से चूकता है तो मध्यक्रम के लिए तिलक वर्मा व संजू सैंमसन व ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.

केएल राहुल व श्रेयस अय्यर (फाइल फोटो)

इसके साथ ही साथ टीम की घोषणा में देरी की वजह आयरलैंड के दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी ध्यान में रखने की बात कही जा रही है, ताकि बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले उन खिलाड़ियों को भी जरूरत पड़ने पर टीम में मौका दिया जा सके और लंबे समय बाद टीम में वापसी करने वाले बुमराह का फॉर्म भी परखा जा सके.

इन सबके बीच युवा तिलक वर्मा की टीम में एंट्री की बात जोर-शोर से चलने लगी है. तिलक के द्वारा वेस्टइंडीज के खिलाफ की गयी बैटिंग को देखकर उनमें वनडे टीम में खेलने की योग्यता कही जा रही है. तिलक ने वेस्टइंडीज के दौरे पर टी20 सीरीज में अपनी बैटिंग के साथ-साथ फील्डिंग से चयनकर्ताओं व कप्तान को भी प्रभावित किया था. यदि अय्यर या राहुल समय पर फिट नहीं हो पाते हैं तब तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी की भी टीम में एंट्री होने की संभावना बन सकती है.

एशिया कप 2023 की ट्रॉफी का अनावरण

वनडे फॉर्मेट में होने वाले एशिया कप को एशिया की सभी टीमें एक तैयारी के रूप में देख रहे हैं, क्योंकि इसके बाद आईसीसी का वनडे विश्व कप टूर्नामेंट भी भारत में खेला जाने वाला है. एशिया महाद्वीप में होने वाले इस प्रतियोगिता की विजेता को विश्वकप का भी दावेदार माना जाएगा. इसलिए भारत-पाकिस्तान के साथ-साथ श्रीलंका की टीम मजबूती के साथ इस टूर्नामेंट में उतरने की कोशिश करेगी. वहीं बांग्लादेश की टीम भी उलटफेर करके अपना दमखम दिखाने की कोशिश करेगी.

अबकी बार एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में होना था, लेकिन सुरक्षा कारणों से जब भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान में जाने से मना कर दिया तो इसे हाइब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है. अब एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका के द्वारा किया जा रहा है. एशिया कप में खेले जाने वाले कुल 13 मैचों में से चार मैच पाकिस्तान में जबकि 9 मैच श्रीलंका में खेलने जाएंगे. इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम को अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलना है.

इसे भी पढ़ें..

ABOUT THE AUTHOR

...view details