नई दिल्ली :जैसे-जैसे एशिया कप 2023 की तारीखें नजदीक आती जा रही हैं, वैसे वैसे इस टूर्नामेंट में खेलने वाली अन्य टीमें अपने-अपने खिलाड़ियों की घोषणा करती जा रही हैं, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा अभी नहीं हो रही है. माना जा रहा है कि भारतीय टीम की घोषणा राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में शुरू होने वाले शिविर के दौरान की जाएगी, ताकि भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की हेल्थ अपडेट व फिटनेस के हिसाब से खिलाड़ियों का चयन किया जा सके. अगर ये इन दोनों में से कोई खिलाड़ी एशिया कप में खेलने से चूकता है तो मध्यक्रम के लिए तिलक वर्मा व संजू सैंमसन व ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.
इसके साथ ही साथ टीम की घोषणा में देरी की वजह आयरलैंड के दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी ध्यान में रखने की बात कही जा रही है, ताकि बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले उन खिलाड़ियों को भी जरूरत पड़ने पर टीम में मौका दिया जा सके और लंबे समय बाद टीम में वापसी करने वाले बुमराह का फॉर्म भी परखा जा सके.
इन सबके बीच युवा तिलक वर्मा की टीम में एंट्री की बात जोर-शोर से चलने लगी है. तिलक के द्वारा वेस्टइंडीज के खिलाफ की गयी बैटिंग को देखकर उनमें वनडे टीम में खेलने की योग्यता कही जा रही है. तिलक ने वेस्टइंडीज के दौरे पर टी20 सीरीज में अपनी बैटिंग के साथ-साथ फील्डिंग से चयनकर्ताओं व कप्तान को भी प्रभावित किया था. यदि अय्यर या राहुल समय पर फिट नहीं हो पाते हैं तब तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी की भी टीम में एंट्री होने की संभावना बन सकती है.