नई दिल्ली : एशिया कप 2023 के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम से लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का बाहर होना कई लोगों के लिए हैरान करने वाला फैसला माना जा रहा है और कुलदीप यादव व युजवेंद्र चहल की जोड़ी को तोड़ने के चयनकर्ताओं के इस फैसले पर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं. हालांकि, अगरकर ने खुलकर इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है और कहा कि अभी युजवेंद्र चहल के लिए सारे दरवाजे बंद नहीं हैं. वह भी वर्ल्ड कप प्लान का हिस्सा हैं.
एशिया कप के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम का ऐलान सोमवार को किया गया. लेकिन इस टीम में युजवेंद्र चहल का नाम नहीं था. इसके बाद कई सावल उठने लगे, आखिर क्यों चहल को टीम में जगह नहीं मिली.
एशिया कप के लिए टीम में भारत की गेंदबाजी लाइनअप में छह तेज गेंदबाजों के अलावा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा के रूप में तीन स्पिनर शामिल हैं. चहल को बाहर किए जाने के बारे में पूछे जाने पर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा कि टीम में दो कलाई के स्पिनरों का होना मुश्किल है और कुलदीप कई मायने में चहल से आगे हैं. इसीलिए कुलदीप को वरीयता दी गयी है.
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर बोले-
“युजवेंद्र चहल भारत के लिए शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन कभी-कभी हमें टीम कॉम्बिनेशन को ध्यान में रखकर फैसला लेना होता है. अक्षर पटेल ने अच्छा प्रदर्शन किया है और वह बल्लेबाजी भी कर सकता है. कुलदीप यादव लगातार गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस समय, टीम में दो कलाई के स्पिनरों को फिट करना मुश्किल हो सकता है."
आप देख सकते हैं कि कुलदीप यादव फिलहाल फॉर्म में हैं, उन्होंने 2022 की शुरुआत से 19 एकदिवसीय मैचों में 34 विकेट लिए हैं. दूसरी ओर, चहल ने इस साल केवल दो एकदिवसीय मैच खेले हैं और केवल तीन विकेट लिए हैं.
एक समय था जब कुलदीप और चहल दोनों एकदिवसीय मैचों में एक साथ खेलते थे, लेकिन अब भारतीय टीम में हरफनमौला खिलाड़ियों की भरमार के कारण केवल एक के लिए ही जगह बची है. ऐसे में कुलदीप को मौका दिया जा रहा है.