नई दिल्ली :अपनी धरती पर हो रहे विश्वकप को जीतने का सपना पालने वाली टीम इंडिया ने भले ही नेपाल को 10 विकेट से हराने के बाद एशिया कप 2023 के सुपर 4 राउंड में अपनी जगह बना ली है, लेकिन टीम इंडिया के कप्तान ने नेपाल के खिलाफ खराब फील्डिंग और कई खिलाड़ियों के द्वारा कैच ड्रॉप किए जाने की समस्या पर काफी नाराजगी जाहिर की है. साथ ही साथ इस बात का इशारा किया कि अगर ऐसी ही फील्डिंग रही तो भारतीय टीम वर्ल्ड कप क्या एशिया कप भी नहीं जीत पाएगी.
भारत ने बारिश से प्रभावित मैच में ओवरों का कोटा घटाने के बाद 23 ओवरों में मिले145 रनों के टारगेट को कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की सलामी जोड़ी की शानदार बल्लेबाजी से 17 गेंद रहते ही बिना विकेट खोए हासिल कर लिया. इसके साथ ही पाकिस्तान के बाद भारतीय टीम भी अपने ग्रुप-ए से सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर गयी. हालांकि जीत के बाद भी रोहित शर्मा टीम के कुछ खास क्षेत्रों में प्रदर्शन से खुश नहीं दिखे. कप्तान रोहित शर्मा ने टीम की दो बड़ी कमियां गिनाते हुए चर्चा की.
भारत ने नेपाल के खिलाफ मैच में पॉवर प्ले में शुरुआती 5 ओवरों में ही टीम के कई खिलाड़ियों एक-दो नहीं तीन-तीन कैच टपका दिए. इन खिलाड़ियों में वरिष्ठ खिलाड़ी विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन जैसे खिलाड़ी शामिल थे. इन तीनों ने बेहद आसान कैच छोड़े. इसीलिए मैच के बाद रोहित ने टीम इंडिया की इसी कमी पर जमकर चर्चा की और खिलाड़ियों को बड़े मैचों में ऐसा न करने की नसीहत दी.