नई दिल्ली : श्रीलंका में खेले जा रहे एशिया कप 2023 के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम ने नेपाल को 10 विकेट से करारी मात देकर सुपर 4 में अपनी जगह बना ली है. पाकिस्तान के साथ भारतीय क्रिकेट टीम ग्रुप ए से सुपर 4 में क्वालीफाई कर लिया है. वहीं ग्रुप बी से सुपर 4 में जाने वाली टीमों का फैसला आज के मैच के बाद ही हो पाएगा, क्योंकि बांग्लादेश और श्रीलंका ने एक-एक मैच जीते हैं और दोनों के दो दो अंक हैं.
आज श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मैच में अगर श्रीलंका की टीम जीत जाती है, तो वह सुपर 4 में क्वालीफाई कर जाएगी और एक जीत हासिल करने वाली बांग्लादेश का भी टिकट पक्का हो जाएगा, लेकिन अगर अफगानिस्तान की टीम कोई उलटफेर कर देती है तो मामला रन रेट पर चल जाएगा और बेहतर रन रेट वाली टीम सुपर 4 के लिए क्वालीफाई करेंगी.