नई दिल्ली : एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने लंबे इंतजार तक चले विवाद के बाद एशिया कप 2023 की तारीखो का एलान कर दिया है. इस टूर्नामेंट का आयोजन 31 अगस्त से 17 सितंबर 2023 के बीच किया जाएगा. भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की कुल 6 टीमें इस दौरान कुल 13 वनडे मैचों में प्रतिस्पर्धा करेंगी. टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में होस्ट किया जाएगा, जिसमें सिर्फ 4 मैच पाकिस्तान में होंगे और बाकी के 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे.
भारत नहीं जायेगा पाकिस्तान
ग्रुप स्टेज के शुरुआती 4 मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे. लेकिन भारत अपना कोई भी मैच खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जायेगा. भारत अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा. हालांकि आपको बता दें कि अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि कौन से मैच किस शहर में किस तारीख को होंगे. भारत और पाकिस्तान को एक ग्रुप में रखा गया है. ऐसे में उम्मीद है कि दोनों टीमों के बीच इस टूर्नामेंट में संभवत: 3 मैच खेले जा सकते हैं. इस ग्रुप में नेपाल भी शामिल है. वहीं दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें शामिल है.