Asia Cup 2023 के लिए रोहित शर्मा चुनेंगे अपने पंसद की टीम, सेलेक्शन कमेटी ने कप्तान को भी बुलाया - भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड
पॉकिस्तान व श्रीलंका में होने वाले एशिया कप क्रिकेट में कप्तान रोहित शर्मा को उनकी मनपसंद की टीम दी जा रही है, ताकि भारतीय टीम एशिया कप को जीत सके और आगामी विश्वकप के लिए भी अपनी तैयारियों को धार दे सके..
एशिया कप 2023 के लिए टीम सेलेक्शन
By
Published : Aug 19, 2023, 11:54 AM IST
नई दिल्ली : एशिया कप 2023 की तैयारी के लिए भारत की क्रिकेट टीम राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में 1 सप्ताह के कैंप में भाग लेगी, जिसमें एशिया कप के चुने हुए खिलाड़ियों को शामिल होना है. ऐसा माना जा रहा है कि जो खिलाड़ी पॉकिस्तान व श्रीलंका में होने वाले एशिया कप क्रिकेट में खेलने के लिए जाएंगे, उनको इस कैंप में शामिल होना होगा. इसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम के चयन समिति की बैठक 21 अगस्त दिन सोमवार को दिल्ली में आयोजित की जाने वाली है, जिसमें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी भाग लेंगे.
ऐसा माना जा रहा है कि एशिया कप खेलने व जीतने के लिए रोहित शर्मा के उनके पसंद की टीम दी जाएगी, ताकि पिछले साल T20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप में भारत की हार को भुलाकर जीत दिलायी जा सके. पिछली बार भारत फाइनल में भी नहीं पहुंच पाया था और श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप का खिताब जीत लिया था.
पिछले साल की गलती अबकी बार भारतीय क्रिकेट टीम दोहराना नहीं चाहती है. इसलिए सभी प्रमुख खिलाड़ियों के साथ एशिया कप में टीम शिरकत करेंगी, जिनमें सीनियर खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों का कंबीनेशन भी दिखाई देगा.
भारतीय टीम की घोषणा में देरी के पीछे एक कारण यह भी माना जा रहा था कि टीम मैनेजमेंट जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की चोट और उससे रिकवरी का इंतजार कर रहा था, लेकिन अब ये तीनों खिलाड़ी पूरी तरह से फिट बताए जा रहे हैं और बल्लेबाजी सत्र में जमकर अभ्यास भी कर रहे हैं. अगर उनका फिटनेस लेवल सही रहा तो इन तीनों खिलाड़ियों को एशिया कप में मौका दिया जाएगा.
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ कोच द्रविड़
वैसे तेज गेंदबाज बुमराह आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में कप्तान बनकर अपना कमाल दिखा चुके हैं. उन्होंने सीरीज के पहले मैच में ही अपनी बोलिंग का दमखम दिखा दिया है. पहले मैच में फेंके गए अपने पहले ही ओवर में उन्होंने दो विकेट झटक कर अपना फिटनेस दिखा दिया है. उनकी अच्छी गेंदबाजी के लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया है.
एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष जय शाह ने 19 जुलाई को एशिया कप 2023 के कार्यक्रमों की घोषणा करते हुए बताया था कि टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त को होगी. इसका पहला मैच पाकिस्तान में होगा. इस दौरान होने वाले चार मैच पाकिस्तान में और 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. भारत का पहला मुकाबला दो सितंबर को पाकिस्तान से खेलेगा.