लाहौर : एशिया कप 2023 के अंतर्गत सुपर 4 के पहले मैच में आज पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला चल रहा है. लाहौर में खेले जा रहे हैं इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम में टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान की टीम ने 10 ओवरों की समाप्त पर 4 विकेट खोकर 49 रन बना लिए थे.
इसके पहले बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. आज दोनों टीमों ने अपने खिलाड़ियों में कोई विशेष बदलाव नहीं किया और पिछले मैच की एकादश को बरकरार रखा. केवल बांग्लादेश की टीम में चोटिल खिलाड़ी की जगह नजमुल हुसैन शान्तो की जगह लिटन दास को टीम में जगह मिली है.
पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाजों ने बांग्लादेश की शुरुआत बिगाड़ दी है और पहले पावर प्ले में पाकिस्तान की टीम अपने चार महत्वपूर्ण विकेट झटक लिए थे. पाकिस्तान की टीम ने बांग्लादेश को दूसरे ओवर में पहला झटका दिया था और ओपनर बल्लेबाज मिराज बिना खाता खोले आउट हो गए. उसके बाद शहीन शाह अफरीदी ने पांचवें में ओवर में लिटन दास को आउट करके करारा झटका दिया. वह 13 गेंद पर केवल 16 रन बना सके.
इसके बाद हैरिस राउफ ने मोहम्मद नईम को आउट किया. वह 25 गेंदों में केवल 20 रन बना सके. पावर प्ले में खिलाड़ी के रूप में तौहीद हिरदोय हैरिस राउफ के दूसरे शिकार बने. वह 9 गेंदों में केवल दो रन बनाकर बोल्ड हो गए.
इसके पहले जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक के निधन पर दोनों टीमों ने एक मिनट का मौन रखा और इसके साथ ही बांग्लादेश और पाकिस्तान के राष्ट्रगान बजाए गए.