नई दिल्ली: एशिया कप 2023 का फाइनल भारत बनाम श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम पर खेला जा रहा है. इस महामुकाबले में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीता और पहले रोहित शर्मा को गेंदबाजी करने का न्यौता दिया. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को 15.2 ओवर में 50 रनों पर ढेर कर दिया. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 6 और हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट हासिल की है.
श्रीलंका की पारी - 50
श्रीलंका के लिए पथुम निसांका और कुसल परेरा पारी की शुरूआत करने के लिए आए. श्रीलंका की शुरूआत बेहद खराब रही और टीम को 1 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा. कुसल परेरा शून्य के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. इसके साथ ही श्रीलंका के एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए. श्रीलंका की ओर से पथुम निसांका (2), कुसल मेंडिस (17), सदीरा समरविक्रमा (0), चरिथ असालंका (0), धनंजय डी सिल्वा (4), दासुन शनाका (0), डुनिथ वेलालागे (8), दुशान हेमंथा (13), प्रमोद मदुशन (1), मथीशा पथिराना (0) के निजी स्कोर पर आउट हो गए.