दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हसनैन से बल्ला उधार लेकर नसीम शाह ने आखिरी ओवर में जड़े छक्के - आखिरी ओवर में नसीम शाह ने लगाए छक्के

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप (Asia Cup 2022) के 'सुपर फोर' मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर एक विकेट से जीत दर्ज की. पाकिस्तान को जीत के लिए 130 रन का लक्ष्य मिला था. पाक टीम ने 19.2 ओवर में नौ विकेट खोकर 131 रन बनाकर मैच जीत लिया.

Asia Cup 2022 PAK vs AFG  Naseem Shah hit sixes in the last over  Naseem Shah borrowing the bat from Hasnain  एशिया कप 2022 पाक बनाम अफगान  आखिरी ओवर में नसीम शाह ने लगाए छक्के  हसनैन से बल्ला उधार लिए नसीम शाह
PAK vs AFG

By

Published : Sep 8, 2022, 3:17 PM IST

शारजाह:पाकिस्तान के 10वें नंबर के बल्लेबाज नसीम शाह ने अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर फोर मैच में उधार के बल्ले से लगातार दो छक्के मारकर अपनी टीम को यादगार जीत दिलाई. 130 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान को 10 गेंदों में 20 रन की जरूरत थी और उसके दो विकेट बाकी थे. पाकिस्तानी खेमे में उस समय हड़बड़ाहट फैल गई, जब सीनियर बल्लेबाज आसिफ अली 19वें ओवर में आउट हो गए. इसके बाद टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी नसीम शाह और मोहम्मद हसनैन की आखिरी जोड़ी पर आ गई.

पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन चाहिए थे. नसीम शाह ने लगातार दो छक्के मारकर मैच निपटा दिया और पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप के फाइनल में पहुंचा दिया. शाह ने हसनैन से बल्ला उधार लिया था और आखिरी ओवर में साहसिक छक्के लगाए. नसीम शाह ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा मैच के बाद जारी वीडियो में कहा, मैं जानता हूं कि हर कोई अब मेरी बल्लेबाजी के बारे में बात करेगा. लेकिन मैंने नेट पर कड़ा अभ्यास किया है. मैंने हसनैन से कहा था कि अपना बल्ला मुझे दे दो क्योंकि मेरा बल्ला उतना अच्छा नहीं है.

यह भी पढ़ें:Asia Cup 2022: रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को एक विकेट से हराया

हसनैन ने भी पुष्टि की कि दोनों छक्के उनके बल्ले से आए हैं. हसनैन ने कहा, उसने मुझसे बल्ला देने के बारे में कहा था. मैंने कहा कि ठीक है. आप एक सिंगल लेकर बल्ला मुझे वापस दे देना लेकिन नसीम ने दो छक्के मारकर मैच ही समाप्त कर दिया. नसीम ने कहा कि उन्हें अपनी बल्लेबाजी में भरोसा था जिससे उन्हें पाकिस्तान के लिए मैच जीतने में मदद मिली. उन्होंने कहा, मुझे खुद पर भरोसा था कि मैं ऐसा कर सकता हूं. मेरे लिए यह यादगार मैच रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details