दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Asia Cup: इन हकदारों का हक मारा गया...और फ्लॉप हो रहे खिलाड़ी को टीम में ले लिए

जसप्रीत बुमराह इंजरी के चलते एशिया कप टीम का पार्ट नहीं हैं. ऐसे में अनुभवी गेंदबाद मोहम्मद शमी उनकी कमी को पूरा कर सकते थे, लेकिन चयनकर्ताओं ने इस अनुभवी गेंदबाज को टीम में नहीं चुना. शमी का मौजूदा फॉर्म खराब नहीं रहा है. पिछले महीने इंग्लैंड दौरे पर वह वनडे सीरीज में अच्छी लय में थे.

Asia Cup 2022 India Squad  Umran Malik  Sanju Samson  Ishan Kishan  Mohammed Shami  Shikhar Dhawan  Cricket News  Sports News  Asia Cup News
Asia Cup 2022 India Squad Umran Malik Sanju Samson Ishan Kishan Mohammed Shami Shikhar Dhawan Cricket News Sports News Asia Cup News

By

Published : Aug 10, 2022, 7:58 PM IST

हैदराबाद:एशिया कप के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है. टूर्नामेंट को टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. ऐसे में सबकी निगाहें टीम सिलेक्शन पर टिकी हुई थीं. टीम में लगातार फ्लॉप हो रहे आवेश खान को मौका दिया गया है. इस साल आवेश ने 13 टी-20 मैच खेले हैं और लगभग 32 की औसत से सिर्फ 11 विकेट लिए थे. उनका इकॉनमी भी नौ के करीब है. वहीं, कई ऐसे खिलाड़ी रहे जो टीम में चुने जाने के हकदार थे, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला.

बता दें, जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के बाद अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चर्चा का विषय बने हुए हैं. ज्यादातर क्रिकेट फैन्स एवं विशेषज्ञों का मानना है कि अगर बुमराह चोट के चलते सेलेक्शन के लिए अनुपलब्ध थे तो मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी खिलाड़ी को टीम में क्यों नहीं शामिल किया गया है. टीम लिस्ट को देखें तो भारतीय सेलेक्टर्स ने केवल तीन स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों को चुना, जिसमें भुवनेश्वर कुमार ही अनुभवी हैं. हालांकि भुवी की फिटनेस कब धोखा जाए कहा नहीं जा सकता. आंकड़े उठाकर देखें तो भुवी का करियर चोटों से काफी प्रभावित रहा है.

यह भी पढ़ें:आईसीसी टी-20 रैंकिंग में भारत के क्रिकेटरों ने लगाई लंबी छलांग

उमरान मलिक:जम्मू एक्सप्रेस के नाम से मशहूर उमरान मलिक का खौफ IPL 2022 में बल्लेबाजों के सिर चढ़कर बोल रहा था. उमरान को टीम इंडिया के लिए डेब्यू का भी मौका मिला, लेकिन सिर्फ तीन टी-20 मैचों में प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाने के बाद उमरान को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. आईपीएल 2022 के 14 मुकाबलों में 22 विकेट चटकाने वाले स्पीड स्टार को इतनी जल्दी भारतीय टीम से बाहर करना उनका हौसला तोड़ सकता है. मीडियम पेसर्स की भरमार वाले इंडियन क्रिकेट टीम में एक्सप्रेस स्पीड वाला बॉलर एशिया कप में गेम चेंजर साबित हो सकता था.

ईशान किशन:एशिया कप के लिए जो 15 सदस्यीय भारतीय टीम चुनी गई है. ईशान उस स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं. चयनकर्ताओं का ये फैसला भी सवालों के घेरे में आ गया है. उन्हें आईपीएल के बाद लगातार टी-20 टीम में मौके मिल रहे थे और अचानक उन्हें बाहर कर दिया गया. ईशान अपने बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे. इस साल इस धाकड़ बल्लेबाज ने 14 टी-20 मैच खेले हैं और 430 रन बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 89 रन रहा है, उन्होंने तीन अर्धशतकों के साथ 130.30 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें:एशिया कप 2022 के लिए मोहम्मद शमी का न होना, सही या गलत?

वहीं, 2022 के IPL में भी ईशान अच्छे फॉर्म में थे. उन्होंने 14 मुकाबलों में 418 रन बनाए थे. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 81 रन रहा था. ईशान की कमाल की फॉर्म को देखते हुए उन्हें एशिया कप की टीम में जगह दी जानी चाहिए थी.

संजू सैमसन:संजू सैमसन को भारत के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में शुमार किया जाता है. साल 2013 से 2022 तक IPL के 138 मुकाबलों में संजू 3,526 रन जड़ चुके हैं. इसके बावजूद संजू को भारत के लिए केवल चार वनडे और 16 टी-20 मुकाबले खेलने का अवसर मिला.

यह भी पढ़ें:कोहली के पास फॉर्म में वापसी आने का सुनहरा मौका : महेला जयवर्धने

संजू को रिप्लेसमेंट प्लेयर के तौर पर ही टीम में ज्यादा चुना जाता रहा है. एक सीरीज में वह टीम का हिस्सा होते हैं फिर अगली ही सीराज में उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है. संजू स्पिन और पेस के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में मिडिल ऑर्डर में दुबई की कंडीशंस में वह बेहतर ऑप्शन साबित हो सकते थे.

मोहम्मद शमी:एशिया कप में चोट के कारण जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाए हैं. ऐसे में भुवनेश्वर कुमार के साथ ओपनिंग स्पेल में मोहम्मद शमी के तौर पर अनुभवी गेंदबाज का होना टीम इंडिया के लिए फायदेमंद होता. भुवनेश्वर के अलावा अर्शदीप सिंह और आवेश खान ही टीम इंडिया के स्क्वॉड में स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज हैं. हालांकि, दोनों को इंटरनेशनल क्रिकेट का अधिक अनुभव नहीं है.

यह भी पढ़ें:न्यूजीलैंड बोर्ड ने बोल्ट के साथ खत्म किया करार, अब संन्यास लेने की तैयारी में

अनुभवी तेज गेंदबाज की कमी इस बड़े टूर्नामेंट के दौरान डेथ ओवर्स में भारत के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती है. IPL 2022 में 16 मुकाबले खेलकर शमी ने 20 विकेट अपने नाम किए थे. गुजरात टाइटंस को पहले ही सीजन में चैंपियन बनाने वाले शमी को टीम इंडिया में जगह न देना चौंकाता है.

शिखर धवन:शिखर धवन का बल्ला भारत के लिए हर बड़े टूर्नामेंट में गरजता है. गब्बर ने साल 2007 से 2022 के बीच 317 टी-20 मुकाबलों में 9,235 रन बनाए हैं. 36 साल के शिखर को इंडियन टीम की टी-20 स्कीम ऑफ थिंग्स से साइडलाइन करना समझ से परे है. साल 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में टॉप ऑर्डर की नाकामी टीम इंडिया को बहुत भारी पड़ी थी. ऐसे में इस बड़े टूर्नामेंट में धवन का अनुभव टीम के बहुत काम आता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details