नई दिल्ली: एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त से हो चुका है. हर किसी की नजर महामुकाबले पर टिकी है, यानी भारत-पाकिस्तान के मैच पर. रविवार यानी आज दुबई स्टेडियम में दोनों देश की टीमें आमने-सामने होंगी. आज जब क्रिकेट मैच की शुरुआत होगी तो गर्मी के बीच दुबई में माहौल कुछ अलग रंग का दिखाएगा. हालांकि सोशल मीडिया पर भारत-पाक मैच को लेकर अटकलें काफी तेज हैं. एक बार खेल शुरू होने के बाद, भारत-पाकिस्तान के बीच टकराव का उत्साह प्रशंसकों को और व्यस्त रखेगा.
दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार हैं. हालांकि, भारत के जसप्रीत बुमराह और पाक के शाहीन शाह अफरीदी मैच में भाग नहीं लेंगे. बुमराह जहां पीठ की चोट से जूझ रहे हैं, वहीं शाहीन शाह दाहिने घुटने की चोट के कारण टीम से बाहर हैं. उनकी गैर मौजूदगी पाकिस्तान के लिए एक बड़ी कमी होगी क्योंकि उन्होंने अपने चार ओवरों में 3-31 का स्कोर दर्ज किया और 2021 के टी20 विश्व कप में 10 विकेट की जीत में 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने थे.
यह भी पढ़ें:Asia Cup 2022 मैच के पहले बाबर आजम की रोहित शर्मा से मुलाकात, एक अलग संदेश दे रहा है वीडियो
बुमराह की गैर मौजूदगी में अर्शदीप सिंह और आवेश खान को भारत की टी20 विश्व कप टीम में जगह बनाने के लिए अपनी-अपनी स्थिति को मजबूत करने का मौका दिया गया है. इस मुकाबले में क्रिकेट दिग्गजों की निगाहें विराट कोहली पर भी रहेंगी, क्योंकि कोहली लंबे समय से अपनी फॉर्म में नहीं हैं और उनका यह 100वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच होगा. 2019 के बाद से पूर्व कप्तान ने एक भी शतक नहीं जड़ा है और इस साल उन्होंने सिर्फ चार टी20 मैच खेले हैं. आज डेढ़ माह के बाद कोहली क्रिकेट में वापसी करेंगे.