दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Asia Cup 2022 Final: पाकिस्तान को 23 रन से हराकर श्रीलंका बना एशिया का चैंपियन - पाकिस्तान ने टॉस जीता

एशिया कप 2022 के फाइनल में रविवार को श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराकर छठी बार खिताब जीता.

asia cup 2022 final sri lanka pakistan asia cup cup 2022 champion
पाकिस्तान को 23 रन से हराकर श्रीलंका बना एशिया का चैंपियन

By

Published : Sep 12, 2022, 6:33 AM IST

Updated : Sep 12, 2022, 1:00 PM IST

दुबई: श्रीलंका ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के फाइनल में पाकिस्तान को 23 रन से हराकर छठी बार खिताब जीत लिया. श्रीलंका के लिए भानुका ने नाबाद 71 रन बनाए. श्रीलंका ने इससे पहले 1986, 1997, 2004, 2008 और 2014 में एशिया कप का खिताबा जीता था.

श्रीलंका ने रविवार को एशिया कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान को 23 रन से हरा दिया और एशिया की चैंपियन बन गई. इस मैच में पाकिस्तानी टीम आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर 147 रन पर ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और श्रीलंका ने 6 विकेट पर 170 रन का स्कोर बनाया. श्रीलंकाई गेंदबाजी की वजह से मोहम्मद रिजवान की 49 गेंद में 55 रन की पारी पर पानी फिर गया. प्रमोद मदुशन (4 विकेट) और वनिन्दु हसरंगा (3 विकेट) ने शानदार काम किया.

चमिका करुणारत्ने ने दो विकेट चटकाए. श्रीलंका ने साल 1986, 1997, 2004, 2008, 2014 और अब 2022 में एशिया कर की ट्रॉफी जीती है. भानुका राजपक्षा को नाबाद 71 रन की पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. ऑलाराउंडर वानिंदु हसरंगा को एशिया कप 2022 में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड दिया गया.

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2022: रिजवान का अर्धशतक, मुश्किल में पाक

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 170/6 का स्कोर खड़ा किया था. भानुका राजपक्षा ने 45 गेंदों में नाबाद 71 रन की शानदार पारी खेली, जबकि वनिन्दु हसरंगा ने 36 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने तीन विकेट चटकाए. सुपर 4 स्टेज के मैच (PAK vs SL) में भी श्रीलंका ने पाकिस्तान पर जीत हासिल की थी और फाइनल में भी उन्हें हराया है. इस पूरे टूर्नामेंट में श्रीलंका को सिर्फ एक मैच में हार मिली.

Last Updated : Sep 12, 2022, 1:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details