दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हार के बावजूद टीम के प्रदर्शन से खुश हैं रोहित - टीम के प्रदर्शन से खुश हैं रोहित

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 181 रन बनाए थे. कोहली ने 44 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली. वहीं, पाकिस्तान टीम ने 5 विकेट गंवाकर 182 रन बनाते हुए मैच जीत लिया.

Asia Cup 2022 IND vs PAK  Despite the loss Rohit is happy  Rohit is happy with the team performance  india in asia cup 2022  एशिया कप 2022 भारत vs पाकिस्तान  हार के बावजूद खुश हैं रोहित  टीम के प्रदर्शन से खुश हैं रोहित  एशिया कप 2022 में भारत
Rohit Sharma

By

Published : Sep 5, 2022, 1:31 PM IST

दुबई: पाकिस्तान ने एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के सुपर चार चरण के रोमांचक मुकाबले में रविवार को भारत को पांच विकेट से हरा दिया. भारत को भले ही शिकस्त का सामना करना पड़ा, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि वह टीम के प्रदर्शन से खुश हैं. भारत के 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने रिजवान (51 गेंद में 71 रन, छह चौके और दो छक्के) और करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने वाले नवाज (20 गेंद में 42 रन, छह चौके, दो छक्के) के बीच तीसरे विकेट की 73 रन की साझेदारी से एक गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 182 रन बनाकर जीत दर्ज की.

रिजवान और नवाज के आउट होने के बाद आसिफ अली (16) और खुशदिल शाह (नाबाद 14) ने टीम की जीत सुनिश्चित की. रोहित ने मैच के बाद कहा, मुझे लगता है कि यह अच्छा स्कोर था. कोई भी पिच, किसी भी हालात में 180 रन (181 रन) एक अच्छा स्कोर है. लेकिन अगर आप बीच के ओवरों में विकेट नहीं लेते हैं तो चीजें मुश्किल हो जाती हैं. हमें आज बहुत कुछ सीखने को मिला. उन्होंने कहा, खिलाड़ियों ने हालांकि अच्छी चुनौती पेश की और हम अंत तक मैच में बने हुए थे. मैं टीम के प्रदर्शन से खुश हूं.

यह भी पढ़ें:Asia Cup 2022: पाकिस्तान की भारत पर पांच विकेट से जीत

रोहित ने कहा कि यह काफी दबाव वाला मैच था और टीम ने अंत तक धैर्य बनाए रखा. उन्होंने कहा, यह बेहद दबाव वाला मैच था. हम अंतिम ओवरों में काफी शांत थे यहां तक कि बीच के ओवरों में भी जब रिजवान और नवाज की साझेदारी चल रही थी तो हमने धैर्य बनाए रखा. यह साझेदारी बहुत लंबी चली और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की.

कोहली ने 44 गेंद में 60 पर बनाकर फॉर्म में वापसी की और रोहित ने उनकी सराहना की. रोहित ने कहा, विराट की फॉर्म शानदार है इसमें कोई शक नहीं है. हर बल्लेबाज खासकर विराट ने हमें यह स्कोर हासिल करने में मदद की क्योंकि हमने बीच में कुछ महत्वपूर्ण विकेट गंवाए. रोहित ने हालांकि पाकिस्तान को श्रेय देते हुए कहा कि उन्होंने भारत से बेहतर प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details