दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Asia Cup 2022, बांग्लादेश को अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के साथ आगाज की उम्मीद - एशिया कप 2022 में बांग्लादेश

एशिया कप 2022 में अपने पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने वाली अफगानिस्तान टीम आज बांग्लादेश से भिड़ेगी. यह मैच शारजाह में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे खेला जायेगा.

Asia Cup 2022  Asia Cup 2022 Bangladesh vs Afghanistan  Bangladesh hope to start with a win  Bangladesh in asia cup 2022  Afghanistan in asia cup 2022  एशिया कप 2022  एशिया कप 2022 बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान  बांग्लादेश को जीत के साथ शुरुआत की उम्मीद  एशिया कप 2022 में बांग्लादेश  एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान
Bangladesh vs Afghanistan

By

Published : Aug 29, 2022, 10:58 PM IST

शारजाह:बांग्लादेश की टीम मंगलवार यानी आज एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 प्रारूप में अपने रिकॉर्ड में सुधार की उम्मीद के साथ उतरेगी. पहले मैच में अफगानिस्तान के तेज गेंदबाजों के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाज टिक नहीं सके थे. दूसरी ओर टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रही शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली बांग्लादेशी टीम इस प्रारूप में अपना रिकॉर्ड बेहतर करना चाहेगी. पिछले साल विश्व कप के बाद से उसने इस प्रारूप में 13 में ये दो ही मैच जीते हैं.

अफगानिस्तान के तेज गेंदबाजों फजलहक फारूकी और नवीनुल हक ने श्रीलंकाई पारी की कमर तोड़ दी थी. बांग्लादेश के हरफनमौला मेहदी हसन ने कहा कि अफगानिस्तान के खिलाफ पहला मुकाबला काफी महत्वपूर्ण होगा. उन्होंने कहा, किसी भी टूर्नामेंट का पहला मैच काफी महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इससे पता चलता है कि हम कहां तक जाएंगे और हम कैसा क्रिकेट खेलने वाले हैं क्योंकि इससे टीम की दिशा तय होती है.

यह भी पढ़ें:पाक के खिलाफ मिली जीत पर हार्दिक ने किया इमोशनल ट्वीट

हसन ने कहा, अगर यह स्पिन के अनुकूल विकेट होता है तो अच्छा होगा क्योंकि दोनों टीम के पास स्तरीय स्पिनर हैं लेकिन मेरा मानना है कि जो टीम बल्ले से बेहतर प्रदर्शन करेगी वह मैच जीतेगी. अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबले के दिन मौसम एकदम साफ रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को शारजाह में रात का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. बारिश की कोई संभावना नहीं है. हवा की औसत गति 28 किमी/घंटा होगी, जबकि आर्द्रता 37 प्रतिशत रहने की उम्मीद है.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
बांग्लादेश:शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, मुशफिकुर रहीम, अफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, महमूदुल्लाह, महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नसुम अहमद, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, परवे हुसैन, एमोन, नुरुल हसन, तस्कीन अहमद.

अफगानिस्तान: मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह ज़दरान, अफसर ज़ज़ई, अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, फरीद अहमद मलिक, फ़ज़ल हक फ़ारूक़ी, हशमतुल्ला शाहिदी, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, इब्राहिम ज़दरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह ज़दरान, नवीन उल हक, नूर अहमद, रहमानुल्ला गुरबाज (डब्ल्यूके), राशिद खान और समीउल्लाह शिनवारी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details