मोहाली: भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Indian Off Spinner Ravichandran Ashwin) रविवार को महान ऑलराउंडर कपिल देव (Kapil Dev) के 434 विकेटों को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट (2nd Highest Wicket Taker Indian In Test cricket) लेने वाले गेंदबाज बन गए. अश्विन के अब 435 विकेट हो चुके हैं और उन्होंने रविवार को आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट में अपने 85वें मैच में कपिल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. जबकि कपिल ने 131 टेस्ट में इतने विकेट लिये थे. कपिल और अश्विन के दौर, परिस्थितियों और विरोधी टीमों को देखते हुए तुलना नहीं की जा सकती और दोनों की गेंदबाजी भी अलग है. सिर्फ आंकड़ों की बात करें तो भी यह तमिलनाडु के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की यह बहुत बड़ी उपलब्धि है.
अश्विन ने नयी गेंद संभालते हुए तिरिमन्ने को दूसरी स्लिप में रोहित के हाथों लपकवाया. लंच के बाद पाथुम निसांका को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों लपकवाकर अश्विन ने 434 विकेट पूरे किए. मोहाली टेस्ट की दूसरी पारी में चरिथ असलंका (9) का विकेट लेने के साथ ही अश्विन ने ये रिकॉर्ड बनाया और कपिल देव (434) का रिकॉर्ड तोड़ा. अश्विन ने 430 टेस्ट विकेट के साथ मैच की शुरुआत की थी. कपिल को पीछे छोड़ने के लिए चल रहे दूसरी पारी में तीन और पहले पहली पारी में 2 विकेट लिए. महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले के 132 मैचों में 619 विकेट लेने के बाद अश्विन अब टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.