सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन से बेहतर बताया है.
चैपल ने कहा, "मेरे ख्याल से अश्विन लियोन से बेहतर हैं. लियोन की स्ट्राइक रेट को देखें. आप 70 के दशक की बात कर रहे हैं और मैं साल 2018 की बात कर रहा हूं."
2018 से लियोन ने 27 टेस्ट मैचों में 72.5 के औसत से 113 विकेट लिए हैं. उन्होंने छह बार पांच-पांच विकेट लिए हैं. इस दौरान लियोन का भारत के खिलाफ 85.8 का स्ट्राइक रेट रहा है जो उनका किसी अन्य टीम की तुलना में सबसे ज्यादा खराब है.
चैपल ने कहा, "मेरे ख्याल से जब लियोन दाहिने हाथ के बल्लेबाज को गेंद करते हैं तो ऑनसाइड से रन निकलते हैं. हां, लियोन एक अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन अश्विन उनसे बेहतर हैं."