दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

शीर्ष ऑ​स्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के आगामी दौरे से हटने पर हैरानी नहीं होगी: एश्टन एगर - ashton agar on mental health

इंडियन प्रीमियर लीग को स्थगित किए जाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मालदीव में कुछ समय बिताने के बाद ऑस्ट्रेलिया जाना पड़ा जहां वो अपने परिवार से मिलने से पहले सिडनी में 14 दिन तक पृथकवास पर रहे थे.

Ashton agar says there will be no surprise if some leading australian cricketers opt out of the upcoming tours
Ashton agar says there will be no surprise if some leading australian cricketers opt out of the upcoming tours

By

Published : Jun 9, 2021, 5:07 PM IST

मेलबर्न:ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एश्टन एगर ने कहा कि यदि देश के प्रमुख क्रिकेटर आगामी दौरों से हटते हैं तो उन्हें हैरानी नहीं होगी क्योंकि महामारी के दौरान खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव को देखते हुए खेल से विश्राम लेना जरूरी है.

इंडियन प्रीमियर लीग को स्थगित किए जाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मालदीव में कुछ समय बिताने के बाद ऑस्ट्रेलिया जाना पड़ा जहां वो अपने परिवार से मिलने से पहले सिडनी में 14 दिन तक पृथकवास पर रहे थे. ऑस्ट्रेलिया को अब सीमित ओवरों की श्रृंखलाएं खेलने के लिए वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के दौरे पर जाना है.

रिपोर्टो के अनुसार स्टीव स्मिथ और पैट कमिन्स सहित सात शीर्ष खिलाड़ी इन दौरों से हट सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया की संभावित टीम में छह नए खिलाड़ियों को जोड़े जाने से इस अटकलबाजी को बल मिला.

एगर ने क्रिकेट.काम.एयू से कहा, ''मुझे इससे (​खिलाड़ियों के हटने) कतई हैरानी नहीं होगी और मैं इसे समझता हूं.''

उन्होंने कहा, ''ये समझना मुश्किल नहीं है. ये खिलाड़ी लंबे समय से बाहर रहे हैं और जब तक आप स्वयं को उनकी जगह नहीं रखते तब तक आप यह नहीं समझ सकते कि इसका कितना मानसिक प्रभाव पड़ता है.''

एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के अनुसार कमिन्स, डेविड वार्नर, स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, केन रिचर्डसन और झाय रिचर्डसन इन दौरों से हट सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details