मेलबर्न:ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एश्टन एगर ने कहा कि यदि देश के प्रमुख क्रिकेटर आगामी दौरों से हटते हैं तो उन्हें हैरानी नहीं होगी क्योंकि महामारी के दौरान खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव को देखते हुए खेल से विश्राम लेना जरूरी है.
इंडियन प्रीमियर लीग को स्थगित किए जाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मालदीव में कुछ समय बिताने के बाद ऑस्ट्रेलिया जाना पड़ा जहां वो अपने परिवार से मिलने से पहले सिडनी में 14 दिन तक पृथकवास पर रहे थे. ऑस्ट्रेलिया को अब सीमित ओवरों की श्रृंखलाएं खेलने के लिए वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के दौरे पर जाना है.
रिपोर्टो के अनुसार स्टीव स्मिथ और पैट कमिन्स सहित सात शीर्ष खिलाड़ी इन दौरों से हट सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया की संभावित टीम में छह नए खिलाड़ियों को जोड़े जाने से इस अटकलबाजी को बल मिला.