दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Womens T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया की एक ऐसी खिलाड़ी जिसने अपने दम पर टीम को दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया - एशले गार्डनर रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर रिकॉर्ड छठी बार चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की है. आइए जानते हैं एक ऐसी खिलाड़ी के बारे में जिसने अपने दम पर ऑस्ट्रेलिया को दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया है...

ashleigh gardner  womens t20 world cup 2023  महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023  टी20 विमेंस वर्ल्ड कप रिकॉर्ड  एशले गार्डनर  ऑस्ट्रेलिया विमेंस टीम रिकॉर्ड  एशले गार्डनर रिकॉर्ड  ऑलराउंडर एशले गार्डनर
एशले गार्डनर

By

Published : Feb 27, 2023, 7:20 PM IST

Updated : Feb 28, 2023, 7:55 PM IST

नई दिल्ली : 'ऑस्ट्रेलिया' - वर्ल्ड क्रिकेट की एक ऐसी टीम जिसका नाम सुनकर विरोधी टीम थर-थर कांपती हैं. चाहे वह पुरुष टीम हो या महिला टीम, ऑस्ट्रेलियाई टीम का क्रिकेट की दुनिया में वर्चस्व है. और हो भी क्यों ना, बाकी सभी मुल्कों द्वारा जीतीं हुईं आईसीसीसी ट्रॉफी को मिलाए तब भी उनका योग ऑस्ट्रेलिया की टीम द्वारा हासिल की गई आईसीसी ट्रॉफी से कम ही निकलेगा. ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में छठी बार टी-20 विमेंस वर्ल्ड कप जीता है. आज हम आपको ऑस्ट्रेलिया की एक ऐसी खिलाड़ी के बारे में जानकारी देंगें जिसने अपने दम पर ऑस्ट्रेलिया को दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया है.

2018 के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच
ऑस्ट्रेलिया की विमेंस क्रिकेट टीम वैसे तो एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी से सजी हुई है लेकिन इस टीम में एक खिलाड़ी ऐसी भी है जो गेंद और बैट दोनों से विरोधी टीम को अकेले दम पर परास्त कर देती है. जी हां हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया की हरफनमौला खिलाड़ी एशले गार्डनर की. आपको बता दें कि इस खिलाड़ी ने अपने दम पर ऑस्ट्रेलिया की टीम को दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया है. गार्डनर ने विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप-2018 के फाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया को शानदार जीत दिलाई. इस मैच में गार्डनर ने 3 विकेट लिए थे और नाबाद 33 रनों की पारी खेली थी. मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए गार्डनर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.

2023 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
टी-20 वर्ल्ड कप-2023 में भी गार्डनर ने अपनी टीम के लिए पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाया. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अपनी टीम के लिए कुल 110 रन बनाए और 10 विकेट हासिल किए. इस शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए एशले गार्डनर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. गार्डनर के टी-20 करियर की बात करें तो उन्होंने 73 मैचों की 56 इनिंग्स में 1176 रन बनाए हैं और 53 विकेट भी झटके हैं. वहीं 52 वनडे मैचों की 36 पारियों में उन्होंने 686 रन बनाए हैं और 58 विकेट भी हासिल किए हैं.

ये भी पढ़ें - Womens T20 WC Winner : वर्ल्डकप जीतने पर ऑस्ट्रेलिया को कितनी मिली प्राइज मनी, जानिए

Last Updated : Feb 28, 2023, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details