नई दिल्ली : 'ऑस्ट्रेलिया' - वर्ल्ड क्रिकेट की एक ऐसी टीम जिसका नाम सुनकर विरोधी टीम थर-थर कांपती हैं. चाहे वह पुरुष टीम हो या महिला टीम, ऑस्ट्रेलियाई टीम का क्रिकेट की दुनिया में वर्चस्व है. और हो भी क्यों ना, बाकी सभी मुल्कों द्वारा जीतीं हुईं आईसीसीसी ट्रॉफी को मिलाए तब भी उनका योग ऑस्ट्रेलिया की टीम द्वारा हासिल की गई आईसीसी ट्रॉफी से कम ही निकलेगा. ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में छठी बार टी-20 विमेंस वर्ल्ड कप जीता है. आज हम आपको ऑस्ट्रेलिया की एक ऐसी खिलाड़ी के बारे में जानकारी देंगें जिसने अपने दम पर ऑस्ट्रेलिया को दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया है.
2018 के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच
ऑस्ट्रेलिया की विमेंस क्रिकेट टीम वैसे तो एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी से सजी हुई है लेकिन इस टीम में एक खिलाड़ी ऐसी भी है जो गेंद और बैट दोनों से विरोधी टीम को अकेले दम पर परास्त कर देती है. जी हां हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया की हरफनमौला खिलाड़ी एशले गार्डनर की. आपको बता दें कि इस खिलाड़ी ने अपने दम पर ऑस्ट्रेलिया की टीम को दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया है. गार्डनर ने विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप-2018 के फाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया को शानदार जीत दिलाई. इस मैच में गार्डनर ने 3 विकेट लिए थे और नाबाद 33 रनों की पारी खेली थी. मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए गार्डनर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.