दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

खबरों के अनुसार, एशेज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने को राजी हुई इंग्लैंड टीम - england vs australia test

बातचीत के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया में कड़े कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर चिंता जताई. अखबार ने कहा कि रूट की अगुवाई में इंग्लैंड के कई खिलाड़ी श्रृंखला में खेलने की पुष्टि कर चुके हैं.

Ashes tour likely to go ahead as England and Australia hold positive talks
Ashes tour likely to go ahead as England and Australia hold positive talks

By

Published : Oct 6, 2021, 7:31 PM IST

लंदन: एक शीर्ष दैनिक अखबार ने कहा है कि इंग्लैंड टीम एशेज श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने को राजी हो गई है जिससे वहां कड़े कोरोना प्रोटोकॉल के बीच उनकी भागीदारी को लेकर लग रही अटकलों पर भी विराम लग गया है.

अखबार ने कहा है कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों के प्रतिनिधियों, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई सरकार के बीच बातचीत सकारात्मक रही.

बातचीत के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया में कड़े कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर चिंता जताई. अखबार ने कहा कि रूट की अगुवाई में इंग्लैंड के कई खिलाड़ी श्रृंखला में खेलने की पुष्टि कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें-हम अच्छे रनरेट के साथ जीतने के इरादे से ही उतरे थे: रोहित शर्मा

रिपोर्ट में आगे कहा गया कि जोस बटलर अकेले खिलाड़ी होंगे जो ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे. उन्होंने लंबे समय तक परिवार से दूर रहने को लेकर चिंता जताई थी.

स्टार हरफनमौला बेन स्टोक्स ने क्रिकेट से ब्रेक लिया हुआ है जबकि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोटिल हैं.

ईसीबी ने सोमवार को कहा था कि टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तभी जाएगी जब शीर्ष खिलाड़ी उपलब्ध होंगे. बोर्ड ने कहा था कि इस सप्ताह के आखिर में घोषणा की जाएगी कि दौरा होगा या नहीं.

पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला आठ दिसंबर से 18 जनवरी तक होनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details