दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एशेज टेस्ट: मैच रेफरी डेविड बून कोरोना संक्रमित, चौथे टेस्ट से बाहर

एशेज सीरीज (Ashes Series) के मैच रेफरी डेविड बून (David Boon) कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके कारण वो सिडनी में 5 जनवरी से होने वाले चौथे टेस्‍ट में शिरकत नहीं करेंगे.

david boon corona infected  david boon  corona infected  Ashes Test  Cricket News  Sports News  एशेज टेस्ट  मैच रेफरी डेविड बून
david boon corona infected

By

Published : Dec 30, 2021, 3:17 PM IST

मेलबर्न:ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मैच रेफरी डेविड बून कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. वह अगले सप्ताह सिडनी में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट से बाहर रहेंगे.

बता दें, वह कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार दस दिनों के लिए क्वॉरेंटीन हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को घोषणा की, एशेज सीरीज के लिए आईसीसी मैच के रेफरी डेविड बून पीसीआर टेस्ट के बाद कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने बयान में कहा, 5 जनवरी से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट के लिए आईसीसी रेफरी के अंतरराष्ट्रीय पैनल के सदस्य स्टीव बर्नार्ड मैच रेफरी के रूप में कार्यभार संभालेंगे.

बून ने पूरी तरह से कोविड का टीका लगवाया हुआ था, जिसमें बूस्टर डोज भी शामिल है. वे कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार दस दिन के लिए क्वॉरेंटीन रहेंगे. सीए ने बयान में कहा, हालांकि, डेविड बून 14 जनवरी से होबार्ट में शुरू होने वाले पांचवें टेस्ट के लिए मैच में वापसी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:रॉस टेलर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का किया ऐलान

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि दोनों टीमों के खिलाड़ी, उनके परिवार, सहयोगी स्टाफ और मैच अधिकारियों का 27 दिसंबर से लगातार कोविड का टेस्ट किया जा रहा है. इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड भी चौथे टेस्ट में नहीं खेलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details