मेलबर्न: जो रूट के नेतृत्व में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान में यहां 65.1 ओवर में दस विकेट खोकर 185 रन बनाए. पहले दिन के खेल में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 16 ओवर में एक विकेट खोकर 61 रन बनाए.
सलामी बल्लेबाज मार्क्स हैरिस (20) और नॉथन लायन (0) दूसरे दिन मैच की शुरुआत करेंगे. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज हैरिस और डेविड वार्नर ने पारी की शुरुआत करते हुए 57 रनों की शानदार साझेदारी की. इसके बाद इंग्लैंड तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के ओवर में वॉर्नर 42 गेंदों में 38 रन की पारी खेलते हुए आउट हो गए.
ये भी पढ़ें- क्या होता है BOXING DAY टेस्ट मैच?
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अपनी आक्रामक गेंदबाजी से इंग्लैंड टीम के शुरुआती तीन बल्लेबाजों को आउट करते हुए 15 ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट लिए. उन्होंने सलामी बल्लेबाज हासिब हामिद (0), जैक क्रॉली (12) और डेविड मलान (14) को आउट किया.