दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एशेज तीसरा टेस्ट: पहले दिन का खेल समाप्त, ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट खोकर 61 रन बनाए

सलामी बल्लेबाज मार्क्‍स हैरिस (20) और नॉथन लायन (0) दूसरे दिन मैच की शुरुआत करेंगे. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज हैरिस और डेविड वार्नर ने पारी की शुरुआत करते हुए 57 रनों की शानदार साझेदारी की. इसके बाद इंग्लैंड तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के ओवर में वॉर्नर 42 गेंदों में 38 रन की पारी खेलते हुए आउट हो गए.

Ashes test 3, Boxing day 1: Stumps
Ashes test 3, Boxing day 1: Stumps

By

Published : Dec 26, 2021, 2:59 PM IST

मेलबर्न: जो रूट के नेतृत्व में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान में यहां 65.1 ओवर में दस विकेट खोकर 185 रन बनाए. पहले दिन के खेल में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 16 ओवर में एक विकेट खोकर 61 रन बनाए.

सलामी बल्लेबाज मार्क्‍स हैरिस (20) और नॉथन लायन (0) दूसरे दिन मैच की शुरुआत करेंगे. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज हैरिस और डेविड वार्नर ने पारी की शुरुआत करते हुए 57 रनों की शानदार साझेदारी की. इसके बाद इंग्लैंड तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के ओवर में वॉर्नर 42 गेंदों में 38 रन की पारी खेलते हुए आउट हो गए.

ये भी पढ़ें- क्या होता है BOXING DAY टेस्ट मैच?

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अपनी आक्रामक गेंदबाजी से इंग्लैंड टीम के शुरुआती तीन बल्लेबाजों को आउट करते हुए 15 ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट लिए. उन्होंने सलामी बल्लेबाज हासिब हामिद (0), जैक क्रॉली (12) और डेविड मलान (14) को आउट किया.

वहीं, गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने भी इंग्लैंड कप्तान जो रूट (50) और जॉनी बेयरस्टो (35) को आउट कर दो विकेट अपने नाम किए. गेंदबाज नॉथन लायन ने जॉस बटलर, ओली रॉबिन्सन और जैक लीच को वापस पवेलियन भेज दिया. उन्होंने 14.1 ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट झटके.

बता दें, तीसरे टेस्ट में यहां आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था.

स्कोर संक्षिप्त:

इंग्लैंड: 185/10; जो रूट (50 आउट); पैट कमिंस (3/36), नॉथन ल्योन (3/36)

ऑस्ट्रेलिया: 61/1; डेविड वार्नर (38); जेम्स एंडरशन (1/14)

ABOUT THE AUTHOR

...view details