दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Ashes Series 2023 : माइकल वॉन का दावा, बोले- एशेज में बोलैंड को 'स्पिनर' की तरह खेलेगा इंग्लैंड - स्कॉट बोलैंड

Michael Vaughan On Scott Boland : पूर्व इंग्लैंड कप्तान माइकल वॉन ने ऑस्ट्रेलियाई फास्ट बॉलर स्कॉट बोलैंड को लेकर बड़ा बयान दिया है. एशेज सीरीज से पहले माइकल वॉन के बोलैंड को लेकर दावे ने क्रिकेट में खलबली मचा दी है. आखिर ऐसा क्या कहा है माइकल वॉन ने जानिए.

Scott Boland
स्कॉट बोलैंड

By

Published : Jun 14, 2023, 2:19 PM IST

नई दिल्ली : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ऑस्ट्रेलिया के तेंज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को लेकर बड़ा दावा किया है. 16 जून से शुरू होने वाली आगामी एशेज सीरीज 2023 के पहले ही बयानबाजी तेज हो गई है. यह सीरीज इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाएगी. इस टूर्नामेंट का पहला मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा. वॉन का कहना है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर स्कॉट बोलैंड ने भले ही अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन एशेज में इसके ठीक उल्टा होने वाला है.

एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को 'स्पिनर' की तरह मानने की रणनीति अपनाएगी. लंबे समय तक मैदान से बाहर रहने के बाद, बोलैंड ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की एक उल्लेखनीय शुरूआत की है. तेज गेंदबाज ने प्रभावशाली ढंग से केवल 8 टेस्ट मैचों में 14.6 की औसत बनाए रखते हुए 33 विकेट लिए हैं. माइकल वॉन ने एशेज में बोलैंड को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड के बल्लेबाज कंगारू टीम के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाएंगे. वॉन के अनुसार स्कॉट बोलैंड को इंग्लैंड टीम स्पिनर की तरह खेलेगा.

स्कॉट बोलैंड को जोश हेजलवुड के चोटिल की वजह से उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग में शामिल किया गया था. लेकिन WTC से पहले टीम मैनेजमेंट ने बोलैंड पर विश्वास जताया था. वहीं, बोलैंड भी टीम के दिग्गजों के विश्वास पर खरे उतरे. बोलैंड ने WTC फाइनल की पहली पारी में 59 रन खर्च करके 2 और मुकाबले की दूसरी पारी में 46 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे. ऑस्ट्रेलिया टीम को WTC का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

खेल की खबरें पढ़ें :

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details