सिडनी: इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने यहां पहले दिन 46.5 ओवर में तीन विकेट खोकर 126 रन बनाए. वहीं, बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (6) और उसमान ख्वाजा (4) क्रीज पर बने हुए हैं. दोनों बल्लेबाज दूसरे दिन अपनी बल्लबाजी से मैच की शुरुआत करेंगे.
सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 72 गेंदों में 30 रन बनाकर खेल रहे थे, लेकिन वे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रॉड के ओवर में क्रॉली को कैच थमा बैठे. दूसरे बल्लेबाज के रूप में उतरे मार्क्स हैरिस भी ज्यादा देर क्रीज में टिक नहीं पाए और 38 रन बनाकर गेंदबाज जेम्स एंडरसन के ओवर में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को कैच थमा बैठे.
वहीं, तीसरे बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन 59 गेंदो में 28 रन बनाकर गेंदबाज मार्क वुड के ओवर में जोश बटलर को कैच थमा बैठे.
ये भी पढ़ें- डीन एल्गर, टीम मैनेजर ने वान डर डुसान के विकेट पर मैच अधिकारियों से चर्चा की
सिडनी किक्रेट मैदान (SCG) में यहां खेले जा रहे इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया थी. लंच तक आस्ट्रेलियाई टीम 12.3 ओवर में एक भी विकेट गंवाए 30 रन पर खेल रही थी.