हैदराबाद:पाकिस्तान के खिलाफ भारत की हार के बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. वहीं भारत के पूर्व ओपनर वीरेन्द्र सहवाग और नेता असदुद्दीन ओवैसी ने उनका बचाव किया है.
AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, कल भारत-पाकिस्तान मैच के बाद से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को निशाना बनाया जा रहा है. यह दिखाता है कि देश में कितनी नफरत बढ़ गई है. ओवैसी ने कहा, टीम में 11 खिलाड़ी हैं और एक मुस्लिम खिलाड़ी है. उसे ये लोग निशाना बना रहे हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि इसे कौन फैला रहा है?
वहीं, पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सोमवार को भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का समर्थन किया, जिन्हें विश्व कप इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ देश की क्रिकेट टीम की पहली हार के बाद आनलाइन निशाना बनाया गया.
यह भी पढ़ें:बांग्लादेश, Namibia, स्कॉटलैंड और SriLanka ने 2022 पुरुष टी-20 विश्वकप के सुपर-12 में जगह बनाई