दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Shami Troll: बचाव में सहवाग, भड़के ओवैसी ने कहा- टीम में 11 खिलाड़ी, निशाना सिर्फ मुस्लिम पर क्यों

पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का समर्थन किया, जिन्हें विश्व कप इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ देश की क्रिकेट टीम की पहली हार के बाद ऑनलाइन निशाना बनाया गया.

Asaduddin Owaisi  Virender Sehwag  Mohammed Shami  Online Attack  Ind-Pak Match  Shami trollers target  खेल समाचार  गेंदबाज मोहम्मद शमी  असदुद्दीन ओवैसी  वीरेंद्र सहवाग
शमी, Owaisi और Sehwag

By

Published : Oct 25, 2021, 6:47 PM IST

हैदराबाद:पाकिस्तान के खिलाफ भारत की हार के बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. वहीं भारत के पूर्व ओपनर वीरेन्द्र सहवाग और नेता असदुद्दीन ओवैसी ने उनका बचाव किया है.

AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, कल भारत-पाकिस्तान मैच के बाद से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को निशाना बनाया जा रहा है. यह दिखाता है कि देश में कितनी नफरत बढ़ गई है. ओवैसी ने कहा, टीम में 11 खिलाड़ी हैं और एक मुस्लिम खिलाड़ी है. उसे ये लोग निशाना बना रहे हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि इसे कौन फैला रहा है?

वहीं, पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सोमवार को भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का समर्थन किया, जिन्हें विश्व कप इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ देश की क्रिकेट टीम की पहली हार के बाद आनलाइन निशाना बनाया गया.

यह भी पढ़ें:बांग्लादेश, Namibia, स्कॉटलैंड और SriLanka ने 2022 पुरुष टी-20 विश्वकप के सुपर-12 में जगह बनाई

बता दें, भारत को रविवार को टी-20 विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में 10 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी. इस दौरान शमी भारत के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए और उन्होंने 3.5 ओवर में 43 रन लुटाए.

यह भी पढ़ें:'पाकिस्तान से भारत की हार चिंता का विषय'

सहवाग ने ट्वीट किया, मोहम्मद शमी को आनलाइन निशाना बनाया जाना स्तब्ध करने वाला है और हम उनके साथ हैं. वह चैंपियन हैं और जो भी भारत की कैप पहनता है उसके दिल में भारत किसी भी आनलाइन उपद्रवी से अधिक होता है. आपके साथ हूं शमी. अगले मैच में दिखा दो जलवा.

शमी हाल के समय में भारत के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं और पिछले पांच साल में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों ने रविवार के रात के उनके प्रदर्शन को उनके धर्म से जोड़ा, जो लोगों को अच्छा नहीं लगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details