अर्शदीप सिंह ने तूफानी गेंदबाजी से साउथ अफ्रीकाई बल्लेबाजों को चटाई धूल, झटके 5 विकेट - अर्शदीप सिंह ने झटके 5 विकेट
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में अर्शदीप सिंह ने तूफानी गेंदबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन कर डाला है. उन्होंने साउथ अफ्रीका के टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ते हुए पांच विकेट हासिल किए.
जोहान्सबर्ग: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी तूफानी गेंदबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का बेस्ट प्रदर्शन किया है. दरअसल जोहान्सबर्ग में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. अर्शदीप ने उनका ये फैसला पूरी तरह से गलत साबित कर दिया और साउथ अफ्रीका के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह धवस्त करते हुए 5 विकेट हासिल किए. उनकी कमाल की गेंदबाजी के चलते साउथ अफ्रीका 27.2 ओवर में 116 रनों पर ही ढेर हो गई.
अर्शदीप सिंह ने गेंद से मचाया तहलका अर्शदीप सिंह ने इस मैच में आउथ अफ्रीका की पारी का दूसरा ओवर डालने के लिए आए. इस ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने रीज़ा हेंड्रिक्स को शून्य के स्कोर पर बोल्ड कर दिया. इसके बाद अगली यानी पांचवीं गेंद पर अर्शदीप सिंह ने रासी वैन डेर डुसेन को भी शून्य के स्कोर पर आउट कर लगातार 2 गेंदों में 2 विकेट चटका डाले लेकिन वो अपनी हैट्रिक पूरी नहीं कर पाए.
इसके बाद अर्शदीप सिंह एक बार फिर साउथ अफ्रीका की पारी के 8वें ओवर में एक्शन में आए और उन्होंने इस ओवर की पांचवी गेंद टोनी डी ज़ोरज़ी को ऑफ स्टंप के बाहर डाली, जिस पर वो पूल शॉट लगाने गए और गेंद हवा में खड़ी हो गई. इस कैच को कप्तान केएल राहुल ने आसानी से विकेट के पीछे अपने सुरक्षित दस्तानों में पकड़ लिया. इसके बाद अर्शदीप ने 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर हेनरिक क्लासेन को 6 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर अपनी चौथी सफलता हासिल की.
अर्शदीप सिंह ने 26वें ओवर की पहली गेंद पर एंडिले फेहलुकवायो को एलबीडब्ल्यू आउट कर अपनी पांचवी सफलाता हासिल की. इस मैच में साउथ अफ्रीका के लिए एंडिले फेहलुकवायो ने सबसे ज्यादा 33 रनों की पारी खेली. अर्शदीप सिंह ने 10 ओवर में 37 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. ये उनके वनडे करियर के पहले 5 विकेट हैं.
अर्शदीप ने किया वनडे करियर का बेस्ट प्रदर्शन
अर्शदीप ने इससे पहले 3 वनडे मैच खेले थे, जिसमें उन्हें कोई भी विकेट हासिल नहीं हुआ था. इसके बाद से अनपे चौथे वनडे मैच में अर्शदीप सिंह 5 विकेट हासिल कर चुके हैं.