जोहान्सबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को पहले वनडे से पहले भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के नाम इस प्रारूप में कोई विकेट नहीं था. लेकिन उन्होंने पहले वनडे मैच में 10 ओवरों में मात्र 37 रन देकर 5 विकेट लिए और टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई. अर्शदीप के अलावा दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आवेश खान ने भी दक्षिण अफ्रीका पर कहर बरपाते हुए शानदार गेंदबाजी की और मात्र 27 रन देकर 4 विकेट लिए.
इन दोनों तेज गेंदबाजों के दम पर भारत ने पहले 17 ओवरों के अंदर साउथ अफ्रीका के नौ विकेट ले लिए, जिससे मैच का नतीजा भारत के पक्ष में आना तय हो गया. अर्शदीप सिंह के 4 विकेट मैच के पहले 10 ओवर में आए. इस गेंदबाज ने रीजा हेंड्रिक्स, टॉनी डी जोर्जी, रासी वान डर डुसने और हेनरी क्लासेन को आउट किया.
अर्शदीप ने अपनी सफलता का श्रेय वांडरर्स की इस्तेमाल की गई पिच पर अपनी योजनाओं की सरलता और बल्लेबाजों को कठिन गेंदों पर रन बनाने की चुनौती देने को दिया. मैच के बाद अर्शदीप ने कहा, 'हम जानते थे कि अगर हम बल्ले के अंदर या बाहर मूवमेंट पा सकते हैं, तो हम आउट या एलबीडब्ल्यू कर सकते हैं. इसे सरल रखना और बल्लेबाजों को कठिन गेंदों पर रन बनाने की चुनौती देना ही हमारी योजना थी'.