नई दिल्ली: भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टी-20 मैच में भारत को छह रनों से जीत दिला दी. वो इस मैच का अंतिम ओवर डालने के लिए आए थे जिसमें ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 10 रन बनाने थे और क्रीज पर कप्तान मैथ्यू वेड मौजूद थे. इस दौरान अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी की और सिर्फ 3 रन देकर 6 रनों से भारत की जीत दिला दी.
इस जीत के बाद अर्शदीप सिंह ने कहा कि, 'मुझे पहले 19 ओवरों के लिए लगा कि मैंने बहुत ज्यादा रन दे दिए हैं और मैं मैच हारने का दोषी ठहराया जाउंगा. लेकिन भगवान ने मुझे एक और मौका दिया और मुझे खुद पर विश्वास था. भगवान का शुक्र है कि मैंने इसका बचाव किया और स्टाफ को भी धन्यवाद जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया. ईमानदारी से कहूं तो, मेरे दिमाग में कुछ भी नहीं चल रहा था. सूर्या भाई ने मुझसे कहा था कि तुम बस अच्छी बॉल डालो बाकी सब कुछ अपने आप हो जाएगा'.