दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद भी अर्शदीप सिंह खुद को क्यों मान रहे थे दोषी, जानिए असली वजह - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

चिन्नास्वामी स्टेडियम की खराब पिच पर अपने पहले तीन ओवरों में 37 रन लुटाने के बाद भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में जबरदस्त वापसी करते हुए 10 रनों का बचाव किया. इसके चलते भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 6 रनों से आसानी से जीत दर्ज कर ली.

Arshdeep Singh
अर्शदीप सिंह

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 4, 2023, 4:20 PM IST

Updated : Dec 4, 2023, 4:26 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टी-20 मैच में भारत को छह रनों से जीत दिला दी. वो इस मैच का अंतिम ओवर डालने के लिए आए थे जिसमें ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 10 रन बनाने थे और क्रीज पर कप्तान मैथ्यू वेड मौजूद थे. इस दौरान अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी की और सिर्फ 3 रन देकर 6 रनों से भारत की जीत दिला दी.

इस जीत के बाद अर्शदीप सिंह ने कहा कि, 'मुझे पहले 19 ओवरों के लिए लगा कि मैंने बहुत ज्यादा रन दे दिए हैं और मैं मैच हारने का दोषी ठहराया जाउंगा. लेकिन भगवान ने मुझे एक और मौका दिया और मुझे खुद पर विश्वास था. भगवान का शुक्र है कि मैंने इसका बचाव किया और स्टाफ को भी धन्यवाद जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया. ईमानदारी से कहूं तो, मेरे दिमाग में कुछ भी नहीं चल रहा था. सूर्या भाई ने मुझसे कहा था कि तुम बस अच्छी बॉल डालो बाकी सब कुछ अपने आप हो जाएगा'.

सूर्या की तारीफ करते हुए अर्शदीप ने कहा, 'सूर्या भाई ने मुझसे कहा कि मैं डेथ ओवरों में जो चाहूं गेंदबाजी करूं और उनका पूरा समर्थन रहेगा. कभी-कभी वह थोड़ा सा इनपुट देते हैं, जिससे के इस स्तर पर आपकी गेंदबाजी अच्छी हो सके. हमारे बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया जिसके चलते हमें 15-20 अतिरिक्त रन मिले जिसका हम बचाव कर पाए'.

इस तेज गेंदबाज ने जीत के बावजूद भी कहा कि, भारतीय तेज गेंदबाजी इकाई अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाई और आने वाले खेलों में हम बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे. इस मैच में भारत ने 160 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया की टीम 154 रनों ही बना पाई और 6 रनों से मैच हार गई. इस मैच में अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 10 की इकोनमी से 40 रन देकर 2 विकेट हासिल किए.

ये खबर भी पढ़ें:सूर्यकुमार यादव की लाइफ में आया नया एंगल, अर्शदीप और बिश्नोई की तारीफ में पढ़े कसीदे
Last Updated : Dec 4, 2023, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details