हैदराबाद : दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु राज्य में विराट कोहली के एक फैन ने रोहित शर्मा के प्रशंसक की सिर्फ इस बात पर सिर पर बैट मारकर हत्या कर देने के बाद सोशल मीडिया पर अरेस्ट विराट कोहली टैग ट्रेंड कर रहा है. पुलिस से मिली जानकारी में कहा जा रहा है कि एक दोस्त ने जब नशे की हालत में आरसीबी और विराट कोहली का मजाक उड़ाते हुए एक ऐसा कमेंट कर दिया, जो दूसरे को हर्ट कर गया. इसी कारण से तमिलनाडु के अरियालुर जिले में एक 21 साल के व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी है.
पुलिस के हवाले से मिली जानकारी में पता चला कि रोहित शर्मा के फैन विग्नेश और विराट कोहली के समर्थक धर्मराज मंगलवार रात मल्लूर के पास सिडको इंडस्ट्रियल एस्टेट के पास खुले एरिया में क्रिकेट पर चर्चा करके एक दूसरे को अपनी बात बता रहे थे. दोनों ने शराब पी हुई थी और दोनों क्रमश कोहली व रोहित के साथ साथ आरसीबी व मुंबई इंडियन के समर्थक थे. विग्नेश इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस का समर्थक था, जबकि धर्मराज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के समर्थक बताया जा रहा है.