कोलंबो:श्रीलंका के साल 1996 विश्व कप विजेता कप्तान अर्जुन रणतुंगा के छोटे भाई को उगाही के एक मामले में दोषी पाया गया है. श्रीलंका की हाईकोर्ट ने अर्जुन के भाई प्रसन्ना रणतुंगा को दो साल की कड़ी कैद की सजा सुनाई है.
बता दें, प्रसन्ना की पत्नी को हालांकि तमाम आरोपों से बरी कर दिया गया है. प्रसन्ना श्रीलंका में शहरी विकास मंत्री के पद पर भी थे. श्रीलंका में वित्तीय कारणों के चलते हालात काफी खराब हैं. 58 साल के अर्जुन के छोटे भाई पर एक व्यवसायी को धमकी देकर उगाही करने का आरोप लगा था. यह मामला सात साल पहले दर्ज किया गया था. अब इस मामले में हाईकोर्ट ने सजा सुनाई है. कोर्ट ने प्रसन्ना को इस मामले में दोषी पाए जाने पर दो साल की कड़ी कैद की सजा सुनाई है.