पोरवोरिम (गोवा) : दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए अपने रणजी डेब्यू पर शतक ठोक दिया. उन्होंने बुधवार को ग्रुप सी मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ गोवा की तरफ से खेलते हुए 120 रन बनाए.
अर्जुन पांचवां विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे. 23 साल के अर्जुन ने मैच के दूसरे दिन अपना शतक पूरा किया. उन्होंने सुयश प्रभुदेसाई (212) के साथ छठे विकेट के लिए 221 रनों की साझेदारी की और गोवा को आठ विकेट पर 493 रन के मजबूत स्कोर पर पहुंचा दिया. सुयश प्रभुदेसाई ने 416 गेंदों की अपनी पारी में 29 चौके लगाए.
अर्जुन ने अपने पिता सचिन की उपलब्धि दोहराई जिन्होंने 11 दिसम्बर 1988 को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई की तरफ से खेलते हुए गुजरात के खिलाफ अपने रणजी डेब्यू में नाबाद 100 रन बनाए थे. तब सचिन की उम्र महज 15 साल की थी. 34 साल बाद उनके 23 साल के बेटे अर्जुन ने राजस्थान के खिलाफ उनकी इस उपलब्धि को दोहराया.
अर्जुन ने सुबह चार रन से आगे खेलना शुरू किया और अपना शतक पूरा करने के बाद 120 के स्कोर पर आउट हुए. उन्होंने 207 गेंदों की अपनी पारी में 16 चौके और दो छक्के लगाए. अर्जुन ने सुयश के साथ छठे विकेट के लिए 221 रन की साझेदारी की. कप्तान दर्शन मिसाल 33 रन बनाकर आउट हुए.