दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सर्जरी के बाद मैदान पर वापस लौटे आर्चर, पहले ही मैच में चटकाए 3 विकेट - Sussex

आर्चर भारत के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज के बाद से पहली बार क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारुप में गेंदबाजी कर रहे थे. वह चोट के कारण आईपीएल में नहीं खेल सके थे. आईपीएल को बीच सत्र में ही स्थगित किया गया था.

jofra archer
jofra archer

By

Published : May 15, 2021, 11:42 AM IST

Updated : May 15, 2021, 11:56 AM IST

होव: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में सफलतार्पूवक वापसी करते हुए काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स की ओर से खेलते हुए तीन विकेट भी हासिल किए. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने केंट के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 29 रन देकर दो विकेट चटकाए जबकि दूसरी पारी में उन्हें एक विकेट मिला.

उन्होंने अपना पहला विकेट जॉर्डन कॉक्स को आउट करके लिया. तेज गेंदबाज ने पहली पारी में केवल 13 ओवर भी डाले और दो विकेट अपने नाम किए. दूसरी पारी में भी उन्होंने पांच ओवरों का स्पेल किया.

आर्चर भारत के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज के बाद से पहली बार क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारुप में गेंदबाजी कर रहे थे. वह चोट के कारण आईपीएल में नहीं खेल सके थे. आईपीएल को बीच सत्र में ही स्थगित किया गया था.

IPL होने पर राजस्थान के लिए खेलने को तैयार हैं आर्चर

आर्चर ससेक्स और इंग्लैंड मेडिकल टीम के साथ फिट होने के लिए काम कर रहे हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

Last Updated : May 15, 2021, 11:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details