दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs SL: अरविंद डिसिल्वा का रणतुंगा को करारा जवाब, कहा- ये दूसरे दर्जे की भारतीय टीम नहीं

श्रीलंका के महान बल्लेबाज अरविंद डिसिल्वा ने अपने पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा के दावे को खारिज करते हुए कहा, भारतीय क्रिकेट में इतनी गहराई है कि श्रीलंका दौरे पर आई भारतीय टीम को दूसरे दर्जे की नहीं कहा जा सकता.

Cricket  बल्लेबाज अरविंद डिसिल्वा  भारतीय क्रिकेट टीम  श्रीलंका दौरे पर गई टीम  IND vs SL  भारतीय टीम  श्रीलंका टीम
अरविंद डिसिल्वा

By

Published : Jul 9, 2021, 1:33 PM IST

मुंबई:श्रीलंका के महान बल्लेबाज अरविंद डिसिल्वा ने अपने पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा के दावे को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा, भारतीय क्रिकेट में इतनी गहराई है कि श्रीलंका दौरे पर आई टीम को दूसरे दर्जे की नहीं कहा जा सकता.

शिखर धवन की कप्तानी में भारत की युवा टीम श्रीलंका दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज के लिए आई है. तीन मैचों की वनडे सीरीज 13 जुलाई से शुरू होगी.

विराट कोहली की कप्तानी में सीनियर खिलाड़ी इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगे.

यह भी पढ़ें:पूर्व आलराउंडर रमेश बोर्डे का हार्ट अटैक से निधन, महाराष्ट्र क्रिकेट संघ से था नाता

विश्व कप विजेता पूर्व कप्तान रणतुंगा ने दूसरे दर्जे की भारतीय टीम की मेजबानी के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को लताड़ते हुए कहा था कि यह किसी अपमान से कम नहीं है.

डिसिल्वा ने वर्चुअल बातचीत में कहा, भारत के पास प्रतिभा की कमी नहीं है. इसलिए इस टीम को दूसरे दर्जे की नहीं कहा जा सकता.

उन्होंने कहा, दुनिया भर में इस समय रोटेशन के आधार पर ही खिलाड़ियों का चयन हो रहा है.

चूंकि लगातार बायो-बबल में रहना आसान नहीं है. युवा खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए भी यह मानसिक रूप से काफी चुनौतीपूर्ण है.

यह भी पढ़ें:टी-20 वर्ल्ड कप अगर फिर से कैंसिल होता है तो क्रिकेट को भारी नुकसान होगा: गांगुली

उन्होंने कहा, भविष्य में भी शायद ऐसा ही होगा. अगर आप दूसरे या तीसरे दर्जे की टीम भी भेजते हैं तो वह तीसरे दर्जे की नहीं होगी, बल्कि यह रोटेशन के तहत किया गया बंदोबस्त है.

श्रीलंका क्रिकेट ने भी रणतुंगा को जवाब देते हुए कहा था, भारतीय टीम के 20 सदस्यों में से 14 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं, लिहाजा यह दूसरे दर्जे की टीम नहीं है जैसा कि दावा किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details