दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विराट-अनुष्का ने बाबा नीम करोली का लिया आशीर्वाद - विराट कोहली वृंदावन आश्रम दौरा

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ बुधवार को वृंदावन पहुंचे. यहां दोनों ने बाबा नीम करोली के दर्शन किए.

Anushka Sharma  Virat Kohli  Virat Kohli pay visit to Vrindavan ashram  Anushka Sharma pay visit to Vrindavan ashram  अनुष्का शर्मा  विराट कोहली  बाबा नीम करोली  विराट कोहली वृंदावन आश्रम दौरा  अनुष्का शर्मा वृंदावन आश्रम दौरा
विराट कोहली-अनुष्का शर्मा ने वृंदावन आश्रम का दौरा किया

By

Published : Jan 5, 2023, 1:02 PM IST

Updated : Jan 5, 2023, 1:11 PM IST

नई दिल्ली :विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने दुबई में नए साल का स्वागत किया. देश लौटते ही विराट व अनुष्का ने बाबा नीम करोली महाराज के आश्रम में दर्शन कर आशीर्वाद लिया. विराट-अनुष्का बुधवार की दोपहर वृदांवन पहुंचने वाले थे लेकिन वो अपने तय कार्यक्रम से पहले ही सुबह में ही नीम करोली बाबा के समाधि आश्रम पहुंच गए.

दोनों ने आश्रम में ध्यान लगाया और आशीर्वाद प्राप्त किया. विराट और अनुष्का ने इस दौरान मीडिया से दूरी बनाए रखी. विराट और अनुष्का नीम करोली बाबा के बहुत बड़े भक्त हैं. पिछले साल भी दोनों उत्तराखंड के कैंची धाम में स्थित उनके आश्रम पहुंचे थे.

नीम करोली बाबा कौन हैं-
नीम करोली बाबा देश के बड़े संतो में से एक माने जाते हैं. उनके भक्त उन्हें दिव्य पुरूष भी मानते हैं. उत्तराखंड के ककड़ी धाम स्थित उनके आश्रम में देश विदेश से भक्त पहुंचते रहते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत एप्पल के फाउंडर स्टीव जाब्स और हॉलीवुड एक्ट्रेस जूलिया राबर्ट्स भी उनके भक्तों में से एक हैं. नीम करोली बाबा हनुमान जी के उपासक थे.

कोहली को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से मिला आराम
भारतीय टीम ने इस नए साल की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज से की है. मगर इस सीरीज में विराट कोहली को नहीं चुना गया. कोहली को इस सीरीज से आराम दिया गया है. टी20 के बाद टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी होनी है. इस सीरीज के लिए कोहली को टीम में चुना गया है.

यह भी पढ़ें :India vs Sri Lanka : सैमसन दूसरे टी20 से बाहर, जितेश शर्मा खेलेंगे

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.

Last Updated : Jan 5, 2023, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details