हैदराबाद:इंडिया टीम के पूर्व गेंदबाज अनिल कुंबले ने अपने करियर में कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए. वे टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका समेत कई बड़ी टीमों के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की है. लेकिन इस दौरान उनके लिए एक मैच बेहद खास रहा. कुंबले ने 23 साल पहले आज ही के दिन पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट झटके थे. इसको लेकर बीसीसीआई ने एक वीडियो ट्वीट किया है.
साल 1999, पाकिस्तान का भारत दौरा. यहां दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी थी. इस सीरीज का दूसरा मैच 4 से 7 फरवरी तक दिल्ली में खेला गया. भारत ने पहली पारी में ऑलआउट होने तक 252 रन और दूसरी पारी में 339 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम पहली पारी में 172 रनों पर सिमट गई. जबकि दूसरी पारी में भी 207 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
बता दें, कुंबले ने पहली पारी में चार विकेट झटके. उन्होंने मोहम्मद यूसुफ और इंजमाम-उल-हक जैसे खिलाड़ियों को आउट किया. जबकि दूसरी पारी में वे बेहद आक्रामक हो गए. उन्होंने इसमें पाकिस्तान के 10 खिलाड़ियों को आउट किया. कुंबले ने एजाज अहमद, मोहम्मद यूसुफ और सकलैन मुस्ताक को जीरो पर आउट किया. कुंबले इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 26.3 ओवर फेंके और इस दौरान 74 रन देकर 10 विकेट झटके. कुंबले ने इस पारी में 9 मेडन ओवर भी निकाले. यह मैच भारतीय टीम 212 रनों से जीत गई थी.
यह भी पढ़ें:क्रिकेट को अलविदा कहना चाहते थे रशीद, आज U-19 टीम के उपकप्तान बन देश को दिलाया खिताब
बताते चलें, अनवर और अफरीदी की बल्लेबाजी देखकर भारत के अधिकतर घरों में मायूसी छाने लगी थी. लोग चमत्कार की दुआ करने लगे थे. फैंस की दुआ भी शायद कबूल हो गई, जिसके बाद कुंबले ने चमत्कार कर दिया. उन्होंने वो कर दिखाया, जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था. उन्होंने जो किया, वो क्रिकेट इतिहास में उससे पहले सिर्फ एक बार ही हुआ था. हालांकि पिछले साल न्यूजीलैंड के एजाज पटेल भारत की पहली पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले जिम लेकर, अनिल कुंबले के बाद तीसरे गेंदबाज बने.