दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

U-19 CWC: रघुवंशी ने कहा- युगांडा के खिलाफ दोहरा शतक जमाना एक ऐतिहासिक उपलब्धि - भारतीय अंडर-19 क्रिकेटर

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में आयोजित अंडर-19 विश्व कप के आखिरी लीग मुकाबले में भारतीय टीम ने शनिवार को युगांडा के खिलाफ पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था. टास हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए अंगक्रिश रघुवंशी और राज बावा की धुंआधार शतकीय पारी के दम पर कुल 405 रन का स्कोर बनाया था.

cricket News  ICC U19 World Cup  Angkrish Raghuvanshi  Raj Bawa  uganda  India vs Uganda  Sports and Recreation  Sports News  भारतीय अंडर-19 क्रिकेटर  अंगक्रिश रघुवंशी
ICC U19 World Cup

By

Published : Jan 24, 2022, 12:58 PM IST

तरौबा (त्रिनिदाद):भारतीय अंडर-19 क्रिकेटर अंगक्रिश रघुवंशी ने कहा, वह अभी भी अंडर-19 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप ग्रुप बी मैच में ब्रायन लारा स्टेडियम में युगांडा के खिलाफ राज बावा के साथ दोहरे शतक की साझेदारी जमाने की ऐतिहासिक उपलब्धि का लुत्फ उठा रहे हैं. रघुवंशी के 144 रन और बावा के नाबाद 162 रन की बदौलत, भारत ने युगांडा के खिलाफ 405/5 का स्कोर बनाया, जो टूर्नामेंट के इतिहास में उनका दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था. उन्हें अपनी आखिरी ग्रुप प्रतियोगिता जीतने में मदद की.

उन्होंने कहा, वास्तव में टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. उनके प्रदर्शन से टीम को फायदा हुआ. वहीं, जो बल्लेबाजी क्रम में शतक लगने से टीम काफी मजबूत रही, जिसका फायदा टीम के सभी खिलाड़ियों को हुआ. बावा ने कहा, बावा मेरे रूम-मेट थे और करीबी दोस्तों होने के नाते हम दोनों को एक उपयोगी साझेदारी बनाने में मदद मिली.

बावा ने कहा, यह एक अच्छा अनुभव था. मुझे अपने रूम-मेट के साथ बल्लेबाजी करने का मौका मिला और वह भी बहुत मददगार था. मैं क्रीज पर आसानी से टिका रहा. मेरे लिए यह शानदार पल था, जब हमारी साझेदारी 200 रन तक पहुंच गई. ग्रुप चरण के दौरान टीम ने तीन जीत दर्ज की. भारत अब क्वॉर्टर फाइनल में गत चैंपियन बांग्लादेश से 29 जनवरी को भिड़ेगा.

यह भी पढ़ें:कोहली को लेकर PAK क्रिकेटर का बड़ा बयान, कहा- मैं होता तो कभी शादी नहीं करता

ABOUT THE AUTHOR

...view details