अबु धाबी:वेस्टइंडीज के अनुभवी आलराउंडर आंद्रे रसेल को शुक्रवार को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) मैच के दौरान सिर में गेंद लग गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पीएसएल मैच में रसेल के सिर में लगी चोट, अस्पताल में भर्ती - Pakistan premier league
पीएसएल के छठे क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से खेल रहे रसेल को इस्लामाबद यूनाइटेड के खिलाफ एक मैच में उस समय गेंद सिर में लग गई, जब वो बल्लेबाजी कर रहे थे. इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया. कनककशन नियम के मुताबिक, रसेल की जगह नसीम शाह को मैदान पर उतारा गया.
Andre Russell hit on helmet in PSL, taken to hospital
पीएसएल के छठे क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से खेल रहे रसेल को इस्लामाबद यूनाइटेड के खिलाफ एक मैच में उस समय गेंद सिर में लग गई, जब वो बल्लेबाजी कर रहे थे. इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया. कनककशन नियम के मुताबिक, रसेल की जगह नसीम शाह को मैदान पर उतारा गया.
सिर में गेंद लगने के बाद रसेल को स्टेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया। उन्हें यह दूसरी पारी के पहले ओवर मरें लगा था.