दिल्ली

delhi

एम्बुल्डेनिया का शानदार प्रदर्शन, श्रीलंका ने वेस्टइंडीज पर 187 रन की जीत दर्ज की

By

Published : Nov 26, 2021, 1:01 PM IST

वेस्टइंडीज को जीत के लिये 348 रन की जरूरत थी, उसने पांचवें और अंतिम दिन छह विकेट पर 52 रन से खेलना शुरू किया और लंच के थोड़ी देर बाद ही उसकी दूसरी पारी सिमट गयी.

Ambuldenia's superb performance as Sri Lanka register 187-run win over West Indies
Ambuldenia's superb performance as Sri Lanka register 187-run win over West Indies

गॉल (श्रीलंका): लसिथ एम्बुल्डेनिया के पांच विकेट और साथी स्पिनर रमेश मेंडिस के चार विकेट की बदौलत श्रीलंका ने गुरूवार को वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में 160 रन पर समेटकर पहले क्रिकेट टेस्ट में 187 रन की शानदार जीत दर्ज की.

वेस्टइंडीज को जीत के लिये 348 रन की जरूरत थी, उसने पांचवें और अंतिम दिन छह विकेट पर 52 रन से खेलना शुरू किया और लंच के थोड़ी देर बाद ही उसकी दूसरी पारी सिमट गयी.

एम्बुल्डेनिया ने पारी में 46 रन देकर पांच विकेट चटकाये जिससे उनके मैच में कुल छह विकेट रहे. मेंडिस ने 64 रन देकर चार विकेट से मैच में कुल सात विकेट हासिल किये.

ये भी पढ़ें- काइल जैमीसन ने बेहतरीन गेंदबाजी की: शुभमन गिल

एनक्रुमार बोनर और जोशुआ डि सिल्वा छह विकेट पर 18 रन के स्कोर पर उतरे थे, उन्होंने श्रीलंकाई गेंदबाजों को थोड़ा निराश किया. इन दोनों ने सुबह के सत्र में 62 रन और जोड़े. लेकिन एम्बुल्डेनिया ने डा सिल्वा को 54 रन पर आउट कर 100 रन की भागीदारी का अंत किया.

बोनर 220 गेंद में सात चौके से नाबाद 68 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे. यह उनका तीसरा टेस्ट अर्धशतक था.

श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करूणारात्ने को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया जिन्होंने 147 और 83 रन की पारी खेली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details