हैदराबादःभारतीय क्रिकेटर अंबाती तिरुपति रायडू को भारतीय अंडर -19 विश्व कप के कप्तान के रूप में भी जाना जाता है. वह टीम इंडिया के खिलाड़ी के रूप में हैदराबाद, आंध्र और बड़ौदा रणजी ट्रॉफी टीमों के कप्तान भी रह चुके हैं. 2010 से आईपीएल खेल रहे इस प्रतिभाशाली क्रिकेटर ने पहले मुंबई इंडियंस और फिर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ट्रॉफी जीती. इस लीग के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक रायडू ने 'ईटीवी भारत' को खास इंटरव्यू दिया है.
सवालः आप आईपीएल सीजन की तैयारी कैसे कर रहे हैं?
जवाबःरायडू ने बताया कि फिटनेस और ट्रेनिंग दो महीने पहले शुरू हुई थी. प्रशिक्षण शिविर इसी महीने की तीन तारीख (3 मार्च) को चेन्नई में शुरू हुआ था. कैंप में कप्तान धोनी समेत पूरी टीम ने हिस्सा लिया. अभ्यास और प्रशिक्षण सत्र हर दिन अत्यंत तीव्रता के साथ आयोजित किए गए हैं. बल्लेबाजी में अच्छी लय है. आत्मविश्वास के साथ रिंग में उतरने को तैयार हैं.
सवालः चेन्नई कई साल बाद घरेलू सरजमीं पर खेल रही है. कैसा होगा फैंस का रिएक्शन?
जवाबःउन्होंने कहा कि आईपीएल की सभी टीमों में चेन्नई के फैंस बेस बेहद खास हैं. वे खिलाड़ियों को देखते हैं. उन्होंने बताया कि सोमवार के अभ्यास मैच के लिए तीनों स्टैंड खचाखच भरे हुए थे, प्रशंसकों को अंदर जाने की अनुमति दी गई थी. धोनी के ग्राउंड में कदम रखते ही धोनी-धोनी की हूटिंग से स्टेडियम में खलबली मच गई थी. ऐसे में चेन्नई के लिए फैन फॉलोइंग से काफी खुश हूं. उन्होंने दावा कि कि इस बार सभी मैचों के लिए स्टेडियम खचाखच भरा होना तय है.
सवालः कयासों में सच्चाई क्या है कि एक खिलाड़ी के रूप में धोनी का यह आखिरी सीजन है?
जवाबःइस सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि ऐसे कोई लक्षण नहीं हैं. धोनी अच्छी फॉर्म में हैं. वह फिट हैं. वह नेट्स और अभ्यास मैचों में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि वह दो और सीजन खेलेंगे.
सवालः क्या टीम में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की मौजूदगी चेन्नई को रास आएगी?
जवाब देते हुए रायडू ने कहा कि स्टोक्स की उपस्थिति निश्चित तौर पर सकारात्मक है. शेन वॉटसन के बाद तेज गेंदबाजी ऑलराउंडरों की कमी हो गई थी. वॉटसन ने 2018 और 2021 में चेन्नई की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. सैम करन आए थे लेकिन चोट के कारण वह बाहर हो गए. अब वह घाटा स्टोक्स से भरेंगे. स्टोक्स के रवींद्र जडेजा और मोईन अली के साथ जुड़ने से चेन्नई बेहतरीन आलराउंडरों की मंजिल बन गई है. शिवम दूबे की सेवाएं भी उपलब्ध हैं. टीम संयोजन के लिए हरफनमौला खिलाड़ी काफी अहम होते हैं.