हैदराबाद :पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू ने अपने फैसले से एक बार फिर सभी को चौंका दिया है. पिछले कुछ दिनों में दाएं हाथ के इस क्रिकेटर ने कई यू-टर्न लिए हैं. रायडू ने कुछ दिन पहले ही आंध्र प्रदेश की युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) को ज्वाइंन किया था. 28 दिसम्बर को उन्होंने सत्ताधारी वाईएसआरसीपी प्रमुख और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी की उपस्थिती में पार्टी का हाथ थामा था. लेकिन महज 9 दिनों बाद ही उनका राजनीति से मोहभंग हो गया और उन्होंने पार्टी के साथ-साथ राजनीति छोड़ने का फैसले से सभी को चौंका दिया.
एक पोस्ट कर छोड़ी राजनीति
राजनीति में आने के 9 दिन बाद 6 जनवरी को ही अंबाती रायडू ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर राजनीति से अंबाती ब्रेक लेने की बात कही. एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर किए गए अपने इस पोस्ट में उन्होंने कहा, 'मैंने YSRCP पार्टी छोड़ने और कुछ समय के लिए राजनीति से बाहर रहने का फैसला किया है'. हालांकि, अब रायडू के राजनीति से ब्रेक लेने के पीछे की वजह सामने आई है. जिसके पीछे मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी का बड़ा हाथ है.