दिल्ली

delhi

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 16, 2024, 4:48 PM IST

ETV Bharat / sports

19 जनवरी से शुरू होगा अंडर 19 विश्व कप 2024, जानें किस ग्रुप में कौन सी टीम

क्रिकेट अंडर-19 विश्व कप के लिए सभी टीमें कमर कस चुकी हैं. इस बार अफ्रीका में आयोजित होने वाले अंडर-19 विश्व कप 2024 में 16 टीमें भाग ले रही हैं. प्रत्येक टीम अपने ग्रुप की सभी टीमों से एक-एक मुकाबला खेलेंगी. पढ़ें पूरी खबर....

ICC Men's U19 Cricket World Cup
अंडर 19 विश्व कप 2024

नई दिल्ली :अंडर 19 विश्व कप 2024 का आगाज 19 जनवरी से हो रहा है. भारतीय टीम के साथ अंडर 19 विश्व कप में भाग लेने वाली हर टीम पूरी तरह से तैयार है. यह विश्व कप 19 जनवरी से 11 फरवरी तक खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका इस बार के अंडर 19 विश्व कप की मेजबानी कर रहा है. जिसमें कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी. इन 16 टीमों को चार-चार टीमों के ग्रुप में बांटा गया है. इस दौरान पूरी प्रतियोगिता में कुल 48 मैच खेले जाएंगे. भारतीय टीम गत चैंपियन है और उस पर इस बार की प्रतियोगिता में भी चैंपियनशिप बरकरार रखने का दबाव होगा.

भारत में अंडर 19 विश्व कप का लाइव प्रसारण डिजनी हॉटस्टार और स्टार स्पोर्टस नेटवर्क पर किया जाएगा.

भारत के अंडर 19 विश्व कप के मैच

20 जनवरी- भारत बनाम बांग्लादेश
25 जनवरी- भारत बनाम आयरलैंड
28 जनवरी - भारत बनाम अमेरिका

बता दें कि ग्रुप चरण के बाद सुपर सिक्स चरण होगा. जिसमें 6 टीमों के दो-दो ग्रुप बनाएंगे. उसके बाद सेमीफाइनलिस्ट टीमों का फैसला किया जाएगा. 6 फरवरी को पहला सेमीफाइनल वहीं 8 फरवरी को दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. 11 फरवरी को अंडर 19 विश्व कप की विजेता टीम का फैसला होगा.

कौऩ कितनी बार बना चैंपियन
अंडर 19 विश्व कप की शुरुआत 1988 से हुई थी उसके बाद से अब तक भारतीय टीम सबसे ज्यादा 5 बार चैंपियन बनी है. भारतीय टीम 2000 में पहली बार चैंपियन बनी थी उसके बाद 8 साल बाद 2008 में चैंपियन बनी. तीसरी बार भारत ने 2012 में अंडर 19 विश्व कप का खिताब जीता था उसके बाद 2018 और 2022 में चैंपियन रही. भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने सर्वाधिक 3 बार यह खिताब जीता है. अब सभी क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें 2024 के विश्व कप पर हैं कौन सी टीम इस बार का खिताब अपने नाम करेगी.

जानिए किस ग्रुप में कौन सी टीम

ग्रुप A भारत बांग्लादेश ऑयरलैंड अमेरिका
ग्रुप B इंग्लैंड अफ्रीका स्कोटलैंड वेस्टइंडीज
ग्रुप C ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका नमीबिया जिंबाब्वे
ग्रुप D पाकिस्तान अफगानिस्तान न्यूजीलैंड नेपाल

अंडर 19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड

भारत - अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), अरवेल्ली अवनीश राव (विकेटकीपर), सौम्य कुमार पांडे (उपकप्तान), मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन (विकेटकीपर), धनुष गौड़ा, आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी और नमन तिवारी

यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान के खिलाफ क्लीन स्वीप करना चाहेगी भारतीय टीम, सैमसन को मिल सकता है मौका

ABOUT THE AUTHOR

...view details