नई दिल्लीःबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 17 फरवरी से खेला जाएगा. 4 मैचों की सीरीज में भारत पहला टेस्ट (एक पारी और 132 रन) जीतकर 1-0 से आगे है. ऐसे में दिल्ली टेस्ट जीतकर भारत सीरीज में अपनी स्थिति मजबूत बनाना चाहेगा तो दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया टीम सीरीज में बराबरी के लिए मैदान में उतरेगी. इस बीच खबर है कि मैच का लुत्फ उठाने के लिए स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा होगा. दिल्ली जेटली स्टेडियम दिसंबर 2017 के बाद पहली बार टेस्ट मैच की मेजबानी करने जा रहा है.
डीडीसीए (दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ) के संयुक्त सचिव रजन मनचंदा ने पीटीआई से कहा कि दिल्ली टेस्ट के लिए सभी टिकट बिक चुके हैं और हमें उम्मीद है कि दर्शकों से स्टेडियम खचाखच भरा रहेगा. दिल्ली में काफी समय बाद टेस्ट मैच खेला जा रहा है. फैंस में इसको लेकर काफी दिलचस्पी है. गौरतलब है कि अरुण जेटली स्टेडियम में 40 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है. इस मैच के लिए 24 हजार टिकट बिक्री के लिए रखे गए. जबकि 8 हजार टिकट डीडीसीए सदस्यों के बीच वितरित किए गए. शेष सीटों का उपयोग खेल में भाग लेने वाले वीआईपी और वीवीआईपी लोगों के लिए किया जाता है. इसके अलावा कुछ सीटें खेल में सुरक्षा पहुंचाने वालों के परिवार वालों के लिए भी रिजर्व रहती है.