दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Asia Cup 2023 के शुरू होने में मात्र 13 दिन शेष, इन टीमों के ऐलान का अभी भी इंतजार - एशिया कप 2023 टीमें

30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल ने अपनी टीमें घोषित कर दी हैं. वहीं भारत, श्रीलंका और अफगानिस्तान के स्कवॉड का अभी तक भी ऐलान नहीं हुआ है. इस खबर में जानिए अभी तक घोषित सभी टीमें किस प्रकार हैं.

Asia Cup 2023 all Squads
एशिया कप 2023 टीमें

By

Published : Aug 17, 2023, 5:15 PM IST

नई दिल्ली : श्रीलंका और पाकिस्तान की संयुक्त मेजबानी में आयोजित होने वाले एशिया कप 2023 की शुरुआत होने में अब मात्र 13 दिन शेष है. 30 अगस्त से एशिया के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट का शुभारम्भ होगा. मुल्तान क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान और नेपाल के बीच ओपनिंग मैच खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला 17 सितम्बर को कोलंबो में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में 6 टीमें भाग लेंगी. जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. एशिया कप के लिए पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है. वहीं भारत, श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीम का अभी भी इंतजार है.

इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान
एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का अभी तक ऐलान नहीं किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चोट से उबर से श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के पूरे फिट होने के इंतजार के कारण अभी तक टीम घोषित नहीं की गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार 19 अगस्त को मीटिंग के बाद टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है. वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने में भी अब 50 दिन से कम का समय बचा है. ऐसे में सभी टीमों ने एशिया कप के लिए अपनी सबसे संतुलित टीम की घोषणा की है. भारतीय टीम को एशिया कप में पाकिस्तान और नेपाल के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है.

एशिया कप में दोनों ग्रुप की टीमें
ग्रुप-A : भारत, पाकिस्तान, नेपाल
ग्रुप-B : श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश

एशिया के लिए अभी तक घोषित सभी टीमें :-

पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी.

नेपाल :रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख, भीम शर्की, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, प्रतीश जीसी, मौसम ढकाल, संदीप जोरा, किशोर महतो, अर्जुन साउद.

बांग्लादेश :शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुशफिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन मम्हूद, महेदी हसन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, शोरफुल इस्लाम, एबादोत हुसैन, मोहम्मद नईम.

ये खबरें भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details