नई दिल्ली : श्रीलंका और पाकिस्तान की संयुक्त मेजबानी में आयोजित होने वाले एशिया कप 2023 की शुरुआत होने में अब मात्र 13 दिन शेष है. 30 अगस्त से एशिया के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट का शुभारम्भ होगा. मुल्तान क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान और नेपाल के बीच ओपनिंग मैच खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला 17 सितम्बर को कोलंबो में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में 6 टीमें भाग लेंगी. जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. एशिया कप के लिए पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है. वहीं भारत, श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीम का अभी भी इंतजार है.
इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान
एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का अभी तक ऐलान नहीं किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चोट से उबर से श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के पूरे फिट होने के इंतजार के कारण अभी तक टीम घोषित नहीं की गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार 19 अगस्त को मीटिंग के बाद टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है. वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने में भी अब 50 दिन से कम का समय बचा है. ऐसे में सभी टीमों ने एशिया कप के लिए अपनी सबसे संतुलित टीम की घोषणा की है. भारतीय टीम को एशिया कप में पाकिस्तान और नेपाल के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है.
एशिया कप में दोनों ग्रुप की टीमें
ग्रुप-A : भारत, पाकिस्तान, नेपाल
ग्रुप-B : श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश
एशिया के लिए अभी तक घोषित सभी टीमें :-