नई दिल्ली :भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज 9 फरवरी से शुरु होने जा रही है. टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा भारत के कप्तान होंगे और केएल राहुल उप कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे. पहले टेस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को डेब्यू का मौका मिल सकता है. वहीं, रविंद्र जडेजा भी फिट हो चुके हैं. उनके फिट होकर लौटने से टीम को काफी मजबूती मिलेगी.
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने आखिरी मैच अगस्त 2022 में खेला था. दुबई में आयोजित एशिया कप में भारत ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच खेला था. मुकाबले के दौरान उन्हें घुटने में चोट लगी थी. चोट के कारण उनकी सर्जरी हुई थी. जिसके चलते वो 5 महीने के लिए क्रिकेट से दूर हो गए थे. चोट के कारण जडेजा ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप में शामिल नहीं हो पाये थे.
जडेजा और अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में मुख्य स्पिनर हैं जो नंबर 5 या 6 पर मध्य क्रम को मजबूत करते हैं. जडेजा ने 2016-17 में भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली टेस्ट श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन किया था. द्विपक्षीय श्रृंखला में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था. धर्मशाला में अंतिम टेस्ट में जडेजा ने 63 रनों की पारी खेली थी और चार विकेट लिए थे. जडेजा सीरीज में 25 विकेट लेकर और 127 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज शेड्यूल
पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद