दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Jadeja Best Bowling Record : ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखाया जादू - रविचंद्रन अश्विन

दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 113 रन बनाए हैं. रविंंद्र जडेजा ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी कर अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया.

All rounder Ravindra Jadeja bowling, showed magic against Australia
All rounder Ravindra Jadeja

By

Published : Feb 19, 2023, 11:37 AM IST

Updated : Feb 19, 2023, 12:27 PM IST

नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अपनी स्पिन गेंदबाजी का कमाल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी क्रिकेट टीम को दूसरी पारी में 113 रन पर समेट दिया. इस पारी में रविंद्र जडेजा ने अपने टेस्ट क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 42 रन देकर 7 विकेट चटकाए. यह उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है.

आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा ( Ravindra Jadeja ) ने इसके पहले इंग्लैंड की टीम के खिलाफ 48 रन देकर 7 विकेट लिए थे, लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसके पहले किए गए प्रदर्शन को सुधारा. इसके पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 63 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे. इस तरह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविंद्र जडेजा ने 14 मैचों में पांचवीं बार 5 विकेट से अधिक हासिल किया है.

आपको बता दें कि नई दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया ( IND vs AUS ) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों का दबदबा दिखा और स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के आगे ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की पूरी बैटिंग लाइनअप घुटने टेकते नजर आयी. इस दौरान रविंद्र जडेजा ने 7 विकेट चटकाए, जबकि रविचंद्रन अश्विन को 3 विकेट मिला.

इसे भी पढ़ें-IND vs AUS 2nd Test : कंगारू दूसरी पारी में 113 रन पर ढेर, जडेजा ने लिए 7 विकेट

रविंद्र जडेजा ने 12.1 ओवर की गेंदबाजी में 42 रन देकर 7 विकेट हासिल किए, जबकि स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ( Ravichandran Ashwin ) 16 ओवरों में 59 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. तीसरे स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल ( Akshar Patel ) ने दूसरी पारी में केवल 1 ओवर की गेंदबाजी कर पाए. जडेजा ने पहली पारी में भी शानदार गेंदबाजी की थी और तीन विकेट लिये थे.

Last Updated : Feb 19, 2023, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details