नई दिल्ली :विंबलडन 2023 ग्रैंडस्लेम टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन इंग्लैंड में होना है. इससे पहले विंबलडन चैंपियनशिप को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. ऑल इंग्लैंड क्लब ने एक बड़ा ऐलान किया है. यह क्लब विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन करती है. इस बार खिलाड़ियों से ज्यादा दर्शकों का ध्यान इस टूर्नामेंट की कमेंटरी पर रहने वाला है. इस खेल में होने वाली कमेंटरी दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहेगी. इस बार कमेंटेटर कोई इंसान नहीं होगा बल्कि एआई होगा.
इस चैंपियशिप में इस साल विंबलडन के एप और वेबसाइट पर टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण किया जा जाएगा. यह टूर्नामेंट 3 जुलाई से शुरू होकर 16 जुलाई तक चलेगा. इसका पहली बार लाइव प्रसारण सन 1937 में किया गया था. लेकिन इस बार खास बात यह है कि इस टूर्नामेंट के लाइव टेलीकास्ट में दर्शकों को इंसानी कमेंटेटर की जगह एआई की कमेंटरी सुनने को मिलेगी. एआई पूरे इवेंट के दौरान विमेन्स और मेन्स दोनों की आवाज में कमेंटरी करते हुए नजर आएगा. एआई द्वारा कमेंटरी की नई तकनीक खास कर युवाओं को काफी पसंद आएगी.