कोलंबो: श्रीलंका के मौजूदा सभी 24 क्रिकेटरों ने नए अनुबंध के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है और उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट (SLC) द्वारा दिए गए केंद्रीय अनुबंध पर हस्ताक्षर से इनकार कर दिया है. इन क्रिकेटरों का कहना है कि जिस तरीके से अनुबंध श्रेणियों को बांटा गया है उसमें पारदर्शिता की कमी है. क्रिकेटरों की ओर से जारी बयान में, अटॉर्नी निशान सिडनी प्रेमथिरत्ने ने कहा कि खिलाड़ी अनुचित और गैर-पारदर्शी अनुबंधों पर हस्ताक्षर करने के लिए सहमत नहीं हैं और एसएलसी से खिलाड़ियों को बंदूक की नोक पर या खिलाड़ियों को अल्टीमेटम नहीं देने का अनुरोध करते हैं.
एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के अनुसार, नए करार पर हस्ताक्षर करने के लिए खिलाड़ियों को तीन जून तक का समय दिया गया है.