दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

County Championship : आईपीएल के बाद लीसेस्टरशर के लिए काउंटी क्रिकेट खेलेगा ये भारतीय बल्लेबाज - आईपीएल

भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे साल 2023 में लेस्टरशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेलेंगे. उन्होंने आठ काउंटी और रॉयल वनडे कप के लिए क्लब से करार किया है.

Ajinkya Rahane  County Championship  Leicestershire  अजिंक्य रहाणे  लेस्टरशायर  काउंटी चैंपियनशिप  आईपीएल  IPL
Ajinkya Rahane

By

Published : Jan 31, 2023, 10:25 PM IST

लीसेस्टर : भारतीय टीम से बाहर चल रहे अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे इस साल काउंटी क्रिकेट में लेस्टरशायर का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस 34 साल के खिलाड़ी ने पिछले साल जनवरी में भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था.

क्लब से मंगलवार को हुई घोषणा के मुताबिक वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सत्र के बाद आठ काउंटी मैचों और वनडे कप के पूरे सत्र के लिए इस टीम को अपनी सेवाएं देंगे. आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करने वाले रहाणे ने लीसेस्टरशर क्रिकेट टीम की वेबसाइट पर जारी बयान में कहा, मैं आगामी सत्र के लिए लीसेस्टरशर से जुड़कर खुश हूं. मैं अपने नए साथियों के साथ खेलने और लीसेस्टर शहर का लुत्फ उठाने का इंतजार कर रहा हूं.

रहाणे ने 2019 में हैम्पशायर का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने काउंटी पदार्पण पर नॉटिंघमशर के खिलाफ शतक बनाया था. इस रणजी सत्र में मुंबई का नेतृत्व करते हुए उन्होंने ने सात मैचों में 57.63 की औसत और एक दोहरे शतक की मदद से 634 रन बनाए हैं.

उन्होंने सभी प्रारूपों में भारत की कप्तानी की है. रहाणे ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 8,000 से अधिक रन बनाए हैं, टेस्ट में 12 उनके नाम 12 और एकदिवसीय में तीन शतक है. उन्होंने 82 टेस्ट में 38.52 की औसत से 4,931 रन और 90 वनडे में 35.26 की औसत से 2,962 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें :Ranji Trophy Bengal vs Jharkhand : बंगाल के तेज गेंदबाजों ने झारखंड को 173 रन पर समेटा

रहाणे जून में इंग्लैंड जाएंगे. उससे पहले वह IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते नजर आएंगे. रहाणे ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था, तब से ही उन्हें टीम से बाहर रखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details