दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WTC Final : रहाणे ने उंगली का स्कैन कराने से किया मना, उनकी पत्नी ने इमोशनल पोस्ट शेयर कर किया खुलासा

अजिंक्य रहाणे की पत्नी राधिका रहाणे ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए खुलासा किया है कि भारत की पहली पारी में चोटिल होने के बाद रहाणे ने अपनी उंगली का स्कैन कराने से मना कर दिया. जिससे वो बिना किसी टेंशन के दूसरी पारी में खेल सके.

ajinkya rahane
अजिंक्य रहाणे

By

Published : Jun 10, 2023, 10:16 PM IST

लंदन : भारत के अनुभवी मध्यक्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में बल्लेबाजी करते हुए अपनी ऑन-फील्ड मानसिकता की रक्षा के लिए उंगली की चोट के बाद स्कैन कराने से इनकार कर दिया, उनकी पत्नी राधिका ने यह खुलासा किया है. डब्ल्यूटीसी फाइनल के दूसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए रहाणे को पैट कमिंस की बाउंसर से दाहिने हाथ की तर्जनी पर चोट लगी थी. उन्हें तुरंत दर्द महसूस हुआ और फिजियो चोटिल उंगली के इलाज के लिए तुरंत मैदान पर पहुंचे, जिसे रहाणे ने अपने खेल करियर में पहले ही फ्रैक्चर कर लिया था.

राधिका ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा, 'अपनी सूजी हुई उंगली के बावजूद, आपने अपनी मानसिकता की रक्षा के लिए स्कैन से इनकार कर दिया और अविश्वसनीय निस्वार्थता और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करते हुए बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित किया. अटूट लचीलापन और प्रतिबद्धता के साथ, आपने क्रीज पर अपना स्थान ले लिया, जिससे हमें प्रेरणा मिली. मुझे आपकी अटूट टीम भावना, मेरे साथी पर हमेशा गर्व है. आपको अंतहीन प्यार!'

उस चोट से जूझने के बाद से रहाणे ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में मैदान पर नहीं उतरे हैं. शुक्रवार को तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद रहाणे ने आईसीसी से कहा कि जब भी भारत की दूसरी पारी शुरू होगी तो उंगली की चोट से उनकी बल्लेबाजी पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

रहाणे ने कहा कि, 'यह दर्दनाक था (उंगली पर झटका) लेकिन काफी प्रबंधनीय. मैंने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे मैं वास्तव में खुश हूं. हमारे पास एक अच्छा दिन था, (रवींद्र) जडेजा और मैं और फिर शार्दुल (ठाकुर) और मेरे साथ साझेदारी वास्तव में महत्वपूर्ण थी. हम 320 या 330 (रन) बनाने का लक्ष्य बना रहे थे, लेकिन मुझे लगता है कि कुल मिलाकर हमारा दिन काफी अच्छा रहा. गेंदबाजी के लिहाज से हमने दूसरी पारी में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया. सभी ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की. हम बहुत आगे नहीं देखना चाहते, लेकिन हमने देखा है कि इस खेल में अजीब चीजें होती हैं'.

बता दें कि रहाणे ने 18 महीनों के बाद अपने टेस्ट मैच में वापसी करते हुए 129 गेंदों में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 89 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने सातवें विकेट के लिए शार्दुल ठाकुर के साथ 109 रन की साझेदारी करके शानदार वापसी की जिससे भारत ने डब्ल्यूटीसी फाइनल की अपनी पहली पारी में 296 रन बनाए.

(आईएएनएस)

खेल से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details