दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Ajinkya Rahane ने बांधे रोहित शर्मा की तारीफ के पुलिंदे, कहा- 'आजादी देते हैं रोहित, महान कप्तान के सारे गुण' - IND vs WI

वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रहे टेस्ट मैच से पहले भारत के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है. रहामे ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर यहां तक कह दिया है कि उनमें एक महान कप्तान के सारे गुण हैं.

Ajinkya Rahane praised Rohit sharma
Ajinkya Rahane praised Rohit sharma

By

Published : Jul 11, 2023, 4:17 PM IST

नई दिल्ली : वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जायेगा. इससे पहले भारत के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है. रहाणे ने कहा है कि रोहित खिलाड़ियों को काफी आजादी देते हैं और उनमें एक महान कप्तान के सारे गुण हैं. रहाणे का यह बयान इस दौरान आया है जब रोहित को अपनी कप्तानी को लेकर चारों ओर से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.

रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून से 11 जून के बीच खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में 18 महीने बाद टेस्ट टीम में वापसी की थी. रहाणे ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी और उन्होंने पहली पारी में 89 और दूसरी पारी में 49 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए रहाणे को उपकप्तान बनाया गया है.

उपकप्तान की भूमिका को लेकर रहाणे ने कहा है कि, 'मैं यह भूमिका पहले भी निभा चुका हूं और करीब 4-5 साल उपकप्तान रहा हूं. टीम में वापसी करके और फिर उपकप्तान बनकर मैं काफी खुश हूं'. रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर पूछे गए सवाल पर रहाणे ने कहा, 'विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल पहला मैच था जो मैने रोहित की कप्तानी में खेला. रोहित सभी खिलाड़ियों को आजादी देते हैं और उसमें अच्छे कप्तान के सारे गुण हैं'.

35 वर्ष की उम्र में राष्ट्रीय टीम में वापसी को लेकर पूछे गए सवाल पर रहाणे ने कहा कि वह अभी भी युवा हैं और उनके भीतर काफी क्रिकेट बाकी है. रहाणे ने कहा, 'इस उम्र में का क्या मतलब. मैं अभी भी युवा हूं यार. मेरे भीतर अभी काफी क्रिकेट बाकी है. मैने आईपीएल और घरेलू सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है. मेरा आत्मविश्वास बढा है और मैने अपनी फिटनेस पर बहुत मेहनत की है'.

रहाणे ने आगे कहा, 'मैने अपनी बल्लेबाजी के कुछ पहलुओं पर काफी मेहनत की है. इस समय मैं अपने खेल का पूरा मजा ले रहा हूं. भविष्य के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा. मेरे लिए हर मैच अहम है'. उन्होंने आगे कहा, 'मैं कुदरती स्ट्रोक्स खेलने वाला बल्लेबाज हूं. बस मेरी भूमिका बदल गई है. मुझे टीम में जो भी जिम्मेदारी दी जायेगी, मैं उस पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा'.

अजिंक्य रहाणे के टेस्ट करियर की बात करें तो रहाणे भारत के लिए अब तक 83 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने 38.97 की औसत से 5066 रन बनाए हैं. रहाणे के नाम टेस्ट में 12 शतक और 26 अर्धशतक दर्ज हैं.

ये खबरें भी पढ़ें -

ABOUT THE AUTHOR

...view details