नई दिल्ली : वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जायेगा. इससे पहले भारत के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है. रहाणे ने कहा है कि रोहित खिलाड़ियों को काफी आजादी देते हैं और उनमें एक महान कप्तान के सारे गुण हैं. रहाणे का यह बयान इस दौरान आया है जब रोहित को अपनी कप्तानी को लेकर चारों ओर से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.
रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून से 11 जून के बीच खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में 18 महीने बाद टेस्ट टीम में वापसी की थी. रहाणे ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी और उन्होंने पहली पारी में 89 और दूसरी पारी में 49 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए रहाणे को उपकप्तान बनाया गया है.
उपकप्तान की भूमिका को लेकर रहाणे ने कहा है कि, 'मैं यह भूमिका पहले भी निभा चुका हूं और करीब 4-5 साल उपकप्तान रहा हूं. टीम में वापसी करके और फिर उपकप्तान बनकर मैं काफी खुश हूं'. रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर पूछे गए सवाल पर रहाणे ने कहा, 'विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल पहला मैच था जो मैने रोहित की कप्तानी में खेला. रोहित सभी खिलाड़ियों को आजादी देते हैं और उसमें अच्छे कप्तान के सारे गुण हैं'.