लंदन : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के 'द ओवल' में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के तीसरे दिन भारत के दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. रहाणे WTC फाइनल में अर्धशतक बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. बता दें कि रहाणे करीब 16 महीने बाद कोई इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेल रहे हैं. इतने लंबे अंतराल के बाद भारत की सफेद जर्सी में मैदान पर खेलने उतरे रहाणे ने एक शानदार कमबैक किया है. उनके बल्ले से यह पारी तब निकली है जब भारत को इसकी सख्त जरुरत थी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत के लिए अजिंक्य रहाणे ने संकटमोचन की भूमिका निभाई. एक समय पर भारत ने 71 रन के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद रहाणे ने पहले रविंद्र जडेजा के साथ 71 रनों की साझेदारी की और फिर शार्दुल ठाकुर के साथ 109 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर भारत पर मंडरा रहे फॉलोऑन के खतरे को टाला. रहाणे अपने 13वें टेस्ट शतक से मात्र 11 रन से चूक गए. उन्होंने 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 89 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने गली में कैमरून ग्रीन के हाथों कैच आउट कराकर रहाणे की पारी को समाप्त किया. ग्रीन ने अपनी दाएं ओर हवा में डाइव लगाकर रहाणे का कठिन कैच लपका.